facebookmetapixel
दिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPC

Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट-अनुष्का के दूसरे बच्चे का जन्म, बेटे का नाम रखा ‘अकाय’

Virat-Anushka Baby Boy: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अनुष्का के साथ हैं।

Last Updated- February 20, 2024 | 9:28 PM IST
Virat Kohli and Anushka Sharma- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma Baby Boy: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलिवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 20 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे की जन्म की सूचना दी। इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि उनके घर बेबी बॉय ने जन्म लिया है।

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के बेटे का नाम क्या है?

विराट कोहली और उनकी पत्नी ने अपने बेटे का नाम’अकाय’ रखा है। इंस्टाग्राम हैंडल में लिखे नोट के मुताबिक बच्चे का जन्म 15 फरवरी को हुआ। कपल का यह दूसरा बच्चा है। उनकी बेटी वामिका का जन्म फरवरी 2021 में हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं विराट कोहली

अपने बच्चे के जन्म के चलते विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सीरीज शुरू होने के पहले ही उन्होंने बीसीसीआई से निजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी छुट्टी मंजूर कर दी थी।

एक इंटरव्यू में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने उनके बच्चे के जन्म को लेकर जिक्र किया था। उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कोहली के घर दूसरे बच्चे की किलकारियां गूंज सकती हैं।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है भारतीय टीम

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में शुरू होगा।

सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को नाटकीय अंदाज में 28 रन से हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि विराट कोहली होते तो भारतीय टीम मैच नहीं हारती। हालांकि, आगे के मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने कोहली ने कमी महसूस नहीं होने दी। और इंग्लैंड को हर विभाग में पराजित किया।

22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL

खबरें हैं कि आईपीएल 2024 22 मार्च से शुरू हो सकता है। ऐसे में मुमकिन है कि विराट कोहली सीधे अब आईपीएल में ही खेलते दिखें।

35 साल के विराट कोहली ने अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8848 रन बनाए हैं। जिसमें 29 शतक शामिल हैं। साथ ही वह 7 दोहरे शतक भी बना चुके हैं। कोहली आखिरी बार जनवरी 2024 में न्यूलैंड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से खेलते नजर आए थे।

First Published - February 20, 2024 | 9:27 PM IST

संबंधित पोस्ट