facebookmetapixel
AI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?

IPL 2024, RR vs LSG: सैमसन की पारी से रॉयल्स ने सुपर जाइंट्स को 20 रन से हराया

IPL 2024, RR vs LSG: एक समय तीन विकेट 11 रन पर गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने छह विकेट पर 173 रन बनाये।

Last Updated- March 24, 2024 | 11:22 PM IST
सैमसन की पारी से रॉयल्स ने सुपर जाइंट्स को 20 रन से हराया , IPL 2024, RR vs LSG: Samson's innings helps Royals beat Super Giants by 20 runs

IPL 2024, RR vs LSG: कप्तान संजू सैमसन के नाबाद 82 रन की मदद से पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 20 रन से हराया। सैमसन ने अपनी 82 रन की पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाये। उन्होंने पावरप्ले में मिले दोहरे झटकों के बाद राजस्थान को संकट से निकाला। रियान पराग (43) ने उनके साथ तीसरे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी की।

जीत के लिये 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के लिये केएल राहुल (58) और निकोलस पूरन (नाबाद 64) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन जीत तक नहीं पहुंचा सके । एक समय तीन विकेट 11 रन पर गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने छह विकेट पर 173 रन बनाये ।

कप्तान राहुल ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए 44 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाये। उन्होंने पूरे 20 ओवर विकेटकीपिंग भी करके अपनी फिटनेस पर उठने वाले सारे सवालों का जवाब दिया। पूरन ने भी 41 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाये। लखनऊ की शुरूआत खराब रही और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तथा नांद्रे बर्गर ने उम्दा गेंदबाजी की।

बोल्ट ने 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि बर्गर को एक विकेट मिला । लेग स्टम्प से बाहर जाती बोल्ट की गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाने के प्रयास में क्विंटोन डिकॉक वहां बर्गर को कैच दे बैठे।

बोल्ट ने अगले ओवर में देवदत्त पड्डिकल को खाता खोले बिना आउटकिया। आयुष बडोनी (एक) को बर्गर ने मिड आन पर जोस बटलर के हाथों लपकवाया। पहले चार ओवर में लखनऊ ने तीन विकेट 11 रन पर गंवा दिये। दीपक हुड्डा ने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिये 49 रन जोड़े। उन्होंने 13 गेंद में 26 रन बनाये लेकिन युजवेंद्र चहल की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया।

रन बनाने के लिये जब प्रति ओवर 12 रन की जरूरत थी तब राहुल और पूरन ने भी कोई जोखिम नहीं लिया। राहुल ने 11वें ओवर में बर्गर को एक छक्का और दो चौके समेत 17 रन निकाले। वही बोल्ट के 13वें ओवर में पूरन ने दो छक्के और एक चौके समेत 13 रन निकाले। संदीप शर्मा ने राहुल का अहम विकेट लिया जिनका कैच स्वीपर कवर में ध्रुव जुरेल ने लपका।

वहीं अश्विन ने मार्कस स्टोइनिस (3) को डीप मिडविकेट पर जुरेल के हाथों लपकवाया। आखिरी दो ओवर में लखनऊ को 38 रन की जरूरत थी। संदीप ने 19वें ओवर में सिर्फ 11 रन दिये। इससे पहले संजू सैमसन ने नाबाद 82 रन बनाकर राजस्थान को चार विकेट पर 193 रन तक पहुंचाया।

First Published - March 24, 2024 | 11:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट