ज्यूरिख इंश्योरेंस (Zurich Insurance) कंपनी ने बुधवार को कहा कि आवश्यक नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद उसने कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस (Kotak Mahindra General Insurance) की बहुलांश हिस्सेदारी कोटक महिंद्रा बैंक से अधिग्रहीत करने का काम पूरा कर लिया है।
ज्यूरिख ने कोटक जनरल इंश्योरेंस की 70 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 5,560 करोड़ रुपये में किया है, जो नए ग्रोथ कैपिटल व शेयर खरीद के जरिये हुआ है।
बयान में कहा गया है, यह लेनदेन भारत के सामान्य बीमा बाजार में सबसे बड़े विदेशी निवेश को दर्शाता है जब प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा साल 2021 में 49 फीसदी से 74 फीसदी कर दी गई थी।
इस सौदे का ऐलान नवंबर 2023 में हुआ था और यह अन्य शर्तों के साथ आरबीआई, आईआर डीएआई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी पर निर्भर था। कंपनी को सभी जरूरी मंजूरी हासिल हो चुकी है।
(डिस्क्लेमर : कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों का बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी है)