facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

जिंक इंटरनैशनल 1.25 अरब डॉलर जुटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंकों से कर रही बातचीत

Last Updated- April 06, 2023 | 9:13 PM IST
Vedanta

रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से विदेश से 5 अरब डॉलर जुटाने के कुछ ही दिन के भीतर वेदांत रिसोर्सेस की सहायक जिंक इंटरनैशनल 1.25 अरब डॉलर जुटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंकों से बातचीत कर रही है। बैंकिंग सूत्रों ने यह जानकारी दी।

समूह कर्ज हासिल करने के लिए फरलॉन कैपिटल से बातचीत कर रहा है लेकिन कर्ज पर समूह की भारत में सूचीबद्ध‍ वेदांत लिमिटेड की गारंटी की दरकार होगी। भारतीय कंपनी की कॉरपोरेट गारंटी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक समेत अन्य भारतीय नियामकों से मंजूरी की दरकार होगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस बारे में जानकारी के लिए वेदांत के प्रवक्ता को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

इस साल फरवरी में भारत सरकार ने जिंक इंटरनैशनल के साथ हिंदुस्तान जिंक के विलय पर ऐतराज जताया था और वेदांत का प्रस्ताव रद्द‍ हो गया।

मार्च में वेदांत ने 37,700 करोड़ रुपये के पांचवें अंतरिम लाभांश की घोषणा की, जिसका इस्तेमाल वेदांत रिसोर्सेस कर्ज चुकाने में करेगी।

वेदांत रिसोर्सेस लिमिटेड, अनिल अग्रवाल प्रवर्तित वेदांत समूह की अल्टिमेट होल्डिंग कंपनी है। इसके पास दुनिया भर में धातुओं व खनन परियोजनाओं की हिस्सेदारी है। इसका मुख्य कारोबार भारत में वेदांत लिमिटेड के साथ है और यह भारतीय परिसंपत्ति की होल्डिंग कंपनी है।

भारतीय प्राकृतिक संसाधन समूह को करीब 3 अरब डॉलर का कर्ज  चुकाना है, जिसमें ब्याज व अंतर-कंपनी कर्ज शामिल है। उसके ऊपर कम से कम 1 अरब डॉलर की देनदारी है, जिसके लिए मार्च 2024 तक रकम की दरकार होगी। इसमें से 75 करोड़ डॉलर का पहला इस महीने किया जाना है।

3 अप्रैल को एक बयान में रेटिंग फर्म एसऐंडपी ने कहा था कि वेदांत रिसोर्सेस के पास दिसंबर 2023 तक पर्याप्त नकदी हो सकती है, जो उसकी परिचालित कंपनियों में से एक की करीब 1 अरब डॉलर की फंडिंग को सुरक्षित बनाती है।

First Published - April 6, 2023 | 9:13 PM IST

संबंधित पोस्ट