facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Zee Entertainment Q3FY24 Results: Sony से नहीं बनी बात, मगर ZEEL को हुआ दोगुना से ज्यादा का नेट मुनाफा

Zee Entertainment Q3FY24 Results: Zee Entertainment का ऑपरेशन से रेवेन्यू घटकर 19.14 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 19.31 करोड़ रुपये था।

Last Updated- February 13, 2024 | 9:09 PM IST
Zee Entertainment Share

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) ने वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 140 फीसदी बढ़कर 58.5 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी ने 24.32 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

घटा रेवेन्यू

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू घटकर 1914.20 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 1931.21 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर (QoQ) बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 2299.37  करोड़ रुपये था।

टोटल इनकम भी घटी

ज़ी इंटरटेनमेंट की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टोटल इनकम भी सालाना आधार पर (YoY) घटकर 1931.25 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में यह 1939.03 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि, पिछले साल की सितंबर तिमाही (FY24Q2) में कंपनी ने 2369.34 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ा कुल खर्च

कंपनी का कुल खर्च चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 1759.70 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1620.56 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही की बात की जाए तो कंपनी ने 2034.93 करोड़ रुपये का कुल खर्च दर्ज किया था।

शेयरों में उछाल

रिजल्ट्स जारी होने से पहले कंपनी के शेयरों में आज मामूली उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर आज BSE पर 0.77 फीसदी के उछाल के साथ 188.60 रुपये पर बंद हुआ।

Zee-Sony Merger नहीं हो सका पूरा

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले ज़ी और सोनी के बीच मर्जर होने वाला था, लेकिन CEO पद को लेकर खींचतान के बीच दोनों कंपनियों के बीच सौदा पूरा नहीं हो सका। आज ZEEL के नतीजे उस सौदे को खत्म करने के बाद आए हैं, जो भारत के सबसे बड़े टीवी ब्रॉडकास्टर्स में से एक बन सकता था। गौरतलब है कि अगर दोनों कंपनियों के बीच विलय हो जाता तो यह 10 अरब डॉलर की कंपनी बन जाती।

First Published - February 13, 2024 | 7:03 PM IST

संबंधित पोस्ट