ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) ने वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 140 फीसदी बढ़कर 58.5 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी ने 24.32 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
कंपनी ने अपने बयान में बताया कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू घटकर 1914.20 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 1931.21 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर (QoQ) बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 2299.37 करोड़ रुपये था।
ज़ी इंटरटेनमेंट की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टोटल इनकम भी सालाना आधार पर (YoY) घटकर 1931.25 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में यह 1939.03 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि, पिछले साल की सितंबर तिमाही (FY24Q2) में कंपनी ने 2369.34 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का कुल खर्च चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 1759.70 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1620.56 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही की बात की जाए तो कंपनी ने 2034.93 करोड़ रुपये का कुल खर्च दर्ज किया था।
रिजल्ट्स जारी होने से पहले कंपनी के शेयरों में आज मामूली उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर आज BSE पर 0.77 फीसदी के उछाल के साथ 188.60 रुपये पर बंद हुआ।
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले ज़ी और सोनी के बीच मर्जर होने वाला था, लेकिन CEO पद को लेकर खींचतान के बीच दोनों कंपनियों के बीच सौदा पूरा नहीं हो सका। आज ZEEL के नतीजे उस सौदे को खत्म करने के बाद आए हैं, जो भारत के सबसे बड़े टीवी ब्रॉडकास्टर्स में से एक बन सकता था। गौरतलब है कि अगर दोनों कंपनियों के बीच विलय हो जाता तो यह 10 अरब डॉलर की कंपनी बन जाती।