facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Zee Entertainment Q3FY24 Results: Sony से नहीं बनी बात, मगर ZEEL को हुआ दोगुना से ज्यादा का नेट मुनाफा

Zee Entertainment Q3FY24 Results: Zee Entertainment का ऑपरेशन से रेवेन्यू घटकर 19.14 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 19.31 करोड़ रुपये था।

Last Updated- February 13, 2024 | 9:09 PM IST
Zee Entertainment Share

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) ने वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 140 फीसदी बढ़कर 58.5 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी ने 24.32 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

घटा रेवेन्यू

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू घटकर 1914.20 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 1931.21 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर (QoQ) बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 2299.37  करोड़ रुपये था।

टोटल इनकम भी घटी

ज़ी इंटरटेनमेंट की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टोटल इनकम भी सालाना आधार पर (YoY) घटकर 1931.25 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में यह 1939.03 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि, पिछले साल की सितंबर तिमाही (FY24Q2) में कंपनी ने 2369.34 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ा कुल खर्च

कंपनी का कुल खर्च चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 1759.70 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1620.56 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही की बात की जाए तो कंपनी ने 2034.93 करोड़ रुपये का कुल खर्च दर्ज किया था।

शेयरों में उछाल

रिजल्ट्स जारी होने से पहले कंपनी के शेयरों में आज मामूली उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर आज BSE पर 0.77 फीसदी के उछाल के साथ 188.60 रुपये पर बंद हुआ।

Zee-Sony Merger नहीं हो सका पूरा

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले ज़ी और सोनी के बीच मर्जर होने वाला था, लेकिन CEO पद को लेकर खींचतान के बीच दोनों कंपनियों के बीच सौदा पूरा नहीं हो सका। आज ZEEL के नतीजे उस सौदे को खत्म करने के बाद आए हैं, जो भारत के सबसे बड़े टीवी ब्रॉडकास्टर्स में से एक बन सकता था। गौरतलब है कि अगर दोनों कंपनियों के बीच विलय हो जाता तो यह 10 अरब डॉलर की कंपनी बन जाती।

First Published - February 13, 2024 | 7:03 PM IST

संबंधित पोस्ट