प्राइवेट सेक्टर का प्रमुख बैंक Yes Bank ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक ने शनिवार को अपने नतीजे जारी करते हुए बताया कि बीती तिमाही में मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 59% बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इस दौरान बैंक ने 502 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके साथ ही, तिमाही आधार पर मुनाफे में 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो जनवरी-मार्च तिमाही में 738 करोड़ रुपये थी।
बैंक की ब्याज से मिलने वाली आय (इंटरेस्ट इनकम) इस तिमाही में 7,596 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 7,719 करोड़ रुपये थी। इसमें 1.6% की मामूली कमी देखी गई। हालांकि, बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2,371 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 5.7% और तिमाही आधार पर 4.2% बढ़ा। बैंक ने इस बढ़ोतरी का कारण फंड की लागत में कमी को बताया है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.5% रहा, जो पिछले साल से बेहतर है। इस सुधार का श्रेय डिपॉजिट की लागत कम करने और बचत खातों (SA) पर ब्याज दरों में कटौती का दिया जा रहा है।
Also Read: RIL Q1FY26 results: रिलायंस ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, जियो और रिटेल कारोबार से मिला मजबूत सपोर्ट
Yes Bank की बैलेंस शीट भी बीती तिमाही में मजबूत हुई है। इस दौरान बैंक का नेट एडवांस 2,41,024 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 5% अधिक हैं। रिटेल और कॉमर्शियल बैंकिंग सेगमेंट का हिस्सा 74% रहा। माइक्रो एंटरप्राइज बैंकिंग, जो अब रिटेल बैंकिंग का हिस्सा है, में 11.2% की बढ़ोतरी हुई, जबकि कॉमर्शियल बैंकिंग में 19% का इजाफा देखने को मिला। बैंक का CASA अनुपात (कम लागत वाले खाते) 32.8% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 30.8% था। कुल जमा (डिपॉजिट) 2,75,843 करोड़ रुपये रहे, जो सालाना आधार पर 4.1% बढ़े। रिटेल और छोटे व्यवसायों के डिपॉजिट में 9% की बढ़ोतीर देखी गई।
अगर बात एसेट क्वालिटी की बात करें तो बैंक का ग्रॉस NPA अनुपात 1.6% रहा, जो तिमाही आधार पर स्थिर और सालाना आधार पर 10 बेसिस पॉइंट कम है। नेट NPA अनुपात 0.3% रहा, जो पिछले साल से 20 बेसिस पॉइंट बेहतर है। प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 80.2% रहा, जो पिछले साल के 67.6% से काफी सुधरा है। बैंक ने बताया कि इस तिमाही में कुल रिकवरी और अपग्रेड 1,170 करोड़ रुपये रहे। वहीं, ग्रॉस स्लिपेज 1,458 करोड़ रुपये (2.4% ऑफ एडवांस) रहा, जो पिछले तिमाही में 1,223 करोड़ रुपये था।