रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उम्मीद से बेहतर मुनाफा कमाया। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 78.3 फीसदी बढ़ा। एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से करीब 9,000 करोड़ रुपये की एकमुश्त कमाई होने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। हालांकि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में संचयी शुद्ध आय 5.1 फीसदी बढ़ी जो उम्मीद से कम है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 6.8 फीसदी घटी है।
ओ2सी और तेल एवं गैस कारोबार में धीमी वृद्धि से कंपनी की आय कम बढ़ी। आरआईएल की दूरसंचार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स और रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल ने दमदार प्रदर्शन किया। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में रिलायंस को 26,994 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 15,138 करोड़ रुपये और चौथी तिमाही में 19,407 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एशियन पेंट्स में अपनी 4.9 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर एकबारगी 8,924 करोड़ रुपये की कमाई की।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की परिचालन आय 2.48 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2.36 लाख करोड़ रुपये से 5.26 फीसदी ज्यादा है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और संयंत्र को निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से बंद करने के कारण कम उत्पादन हुआ जिससे इस सेगमेंट में कंपनी की आय 1.5 फीसदी घटी है। कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में जियो-बीपी के जरिये परिवहन ईंधन का विस्तार होने से इस खंड की आय को मदद मिली।
रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन के साथ की है। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक आर्थिक हालात में उठापटक के बावजूद पहली तिमाही में संचयी एबिटा में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में मजबूती आई है। तिमाही के दौरान ऊर्जा बाजार में भारी अनिश्चितता देखी गई और कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव रहा। हमारे ओ2सी कारोबार ने घरेलू मांग की पूर्ति पर जोर देते हुए और जियो-बीपी नेटवर्क के माध्यम से मूल्यवर्धित समाधान प्रदान कर मज़बूत वृद्धि दर्ज की।’
Also Read: IPO के सफर पर निकलना चाहें ट्रैवल कंपनियां, तलाश रही मौका
जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 7,110 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 24.9 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो की आय 18.8 फीसदी बढ़कर 41,054 करोड़ रुपये रही। तिमाही के दौरान कंपनी का प्रति ग्राहक औसत राजस्व 14.9 फीसदी बढ़कर 208.8 रुपये रहा।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,267 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 33.2 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 11.3 फीसदी बढ़कर 73,720 करोड़ रुपये रही। तिमाही में रिलायंस रिटेल ने 388 नए स्टोर खोले जिससे कंपनी के स्टोरों की संख्या बढ़कर 19,592 हो गई।