facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

देनदारियों से लड़ रही WazirX संकट में साथ देने वाले साथी की तलाश

कंपनी अपने पुनर्गठन का प्रयास कर रही है इसलिए निवेशकों का भी भरोसा उसके प्रति कम हो रहा है।

Last Updated- November 01, 2024 | 11:36 PM IST
WazirX struggling with liabilities, looking for a partner to support it in crisis देनदारियों से लड़ रही WazirX संकट में साथ देने वाले साथी की तलाश

क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के लिए उन कंपनियों से संपर्क करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है, जो उसके आक्रामक अधिग्रहण को रोक सकें। संकटग्रस्त प्लेटफॉर्म एक चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिसमें बड़ी देनदारियां, वैश्विक क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस के साथ विवाद शामिल है।

कंपनी अपने पुनर्गठन का प्रयास कर रही है इसलिए निवेशकों का भी भरोसा उसके प्रति कम हो रहा है। कंपनी के करीबी सूत्रों ने बताया कि कंपनी संभावित सौदे के लिए कई क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के साथ संपर्क में है।

प्रवादती लीगल के लीगल पार्टनर, कॉइनिक कंसल्टिंग और संस्थापक नवोदय सिंह राजपुरोहित ने कहा, ‘यह किसी भी व्हाइट नाइट के लिए समझदारी भरा कदम होगा जो वजीरएक्स की मूल कंपनी जेट्टाई का पूरी तरह से अधिग्रहण करने जा रही है। उसके पास यह मौका होगा कि वह किसी भी मौजूदा देनदारियों से खुद को बाहर कर ले अथवा उपयोगकर्ताओं के किसी भी तरह के दावे के खिलाफ अपने पक्ष में क्षतिपूर्ति प्राप्त कर ले। जेट्टाई का अधिग्रहण करने वाले खरीदार की प्रोत्साहन के लिए सिर्फ उसकी परिसंपत्ति और उपयोगकर्ताओं का डेटा अथवा ग्राहक होंगे।’

मगर प्रतिबंध झेलने जा रही कंपनी अधिकतर ऋणदाता प्लेटफॉर्म से अन्य एक्सचेजों में जाने पर विचार करेंगे क्योंकि कंपनी पुनर्गठन की प्रक्रिया से गुजर रही है।

सराफ ऐंड पार्टनर्स के पार्टनर साहिल अरोड़ा ने कहा, ‘वजीरएक्स खरीदने से नाइट व्हाइट को कई सारे फायदे होंगे, जिसमें भारतीय क्रिप्टो क्षेत्र में प्रवेश करना अथवा अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना तथा बड़े उपयोगकर्ता आधार तर पहुंच शामिल है, लेकिन हालिया साइबर हमलों के बाद मौजूदा ग्राहक आधार को बरकरार रखने में भी परेशानियां सामने आ सकती हैं।’

कंपनी ने कहा था कि उसके पास 1.6 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं का आधार है और वह 54.65 करोड़ डॉलर की देनदारियों का सामना कर रही है। भारत की प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनियों में से एक वजीरएक्स को जुलाई में सुरक्षा संबंधी धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा था।
इस कारण प्लेटफॉर्म को 23 करोड़ डॉलर मूल्य की अपनी आधे से अधिक की डिजिटल संपत्ति भी हाथ से गंवानी पड़ी थी।

सितंबर में कंपनी ने कहा था कि वह पूंजी प्रदान करने और साझेदारी तथा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए किसी व्हाइट नाइट (संकट में साथ देने वाले व्यक्ति अथवा कंपनी) की तलाश कर रही है।

First Published - November 1, 2024 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट