facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Wabtec ने भारत से निर्यात 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा, रोहतक में नई इकाई का उद्घाटन

Wabtec exports from India : Wabtec ने भारत में मौजूदगी बढ़ाने के लिए रोहतक में अपनी नई निर्माण इकाई को हरी झंडी दिखाई।

Last Updated- May 20, 2024 | 9:58 PM IST
Wabtec looks to tap into tech for Indian Railways

बहुराष्ट्रीय रेल निर्माता वेबटेक कॉरपोरेशन तीन साल में भारत से अपने निर्यात में 10 गुना इजाफा करना चाहती है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। कंपनी ने भारत में मौजूदगी बढ़ाने के लिए रोहतक में अपनी नई निर्माण इकाई को हरी झंडी दिखाई।

कंपनी के ट्रांजिट व्यवसाय वैश्विक अध्यक्ष पास्कल श्वीत्जर ने कहा, ‘भारत से हमारा मौजूदा निर्यात 30-40 लाख डॉलर है और अगले तीन साल में यह आंकड़ा 10 गुना बढ़ाकर 3 करोड़ डॉलर किए जाने की योजना है।’

वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इंडिया रीजनल लीडर सुजाता नारायण और ट्रांजिट इंडिया के प्रबंध निदेशक अजय मणि के साथ श्वीत्जर भी निर्माण इकाई के उद्घाटन के लिए यहां आए थे।कंपनी ने कहा है कि करीब 150 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़ा नया संयंत्र शुरू में ट्रांजिट रेल कलपुर्जे और सब-सिस्टम तैयार करेगा जिसके बाद आने वाले वर्षों में वेबटेक के अन्य उत्पाद यहां बनाए जाएंगे।

नारायण ने कहा, ‘हमने इस संयंत्र पर अगले कुछ वर्षों के दौरान अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये निवेश करने की भी योजना बनाई है। मौजूदा समय में हमारे साथ 300 कर्मी जुड़े हुए हैं और जैसे ही व्यवसाय बढ़ेगा, हम अन्य 200 कर्मी अपने साथ जोड़ेंगे।’

भारतीय रेलवे के लिए 1,000 डीजल इंजनों की आपूर्ति का ठेका मिलने के बाद कंपनी रेलवे क्षेत्र में सबसे बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने वालों में से एक थी। नारायण ने कहा कि बिहार के मढ़ौरा स्थित संयंत्र के जरिये 600 इंजनों की आपूर्ति रेलवे को की जा चुकी है। कंपनी द्वारा 2027-28 तक सभी 1000 इंजनों की आपूर्ति कर दिए जाने की संभावना है।

करीब 10,000 वर्ग मीटर पर स्थापित किए जाने वाले इस संयंत्र में एक्सल माउंटेड डिस्क ब्रेक सिस्टम, डिस्ट्रीब्यूटर वाल्व, ब्रेक कैलिपर्स और एक्चुएटर्स के साथ-साथ भारतीय रेलवे और मेट्रो के लिए मालवाहक वाहन, मेट्रो कोच और इंजन के लिए फ्रिक्शन मैटेरियल का उत्पादन शुरू किया जाएगा।

First Published - May 20, 2024 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट