बहुराष्ट्रीय रेल निर्माता वेबटेक कॉरपोरेशन तीन साल में भारत से अपने निर्यात में 10 गुना इजाफा करना चाहती है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। कंपनी ने भारत में मौजूदगी बढ़ाने के लिए रोहतक में अपनी नई निर्माण इकाई को हरी झंडी दिखाई।
कंपनी के ट्रांजिट व्यवसाय वैश्विक अध्यक्ष पास्कल श्वीत्जर ने कहा, ‘भारत से हमारा मौजूदा निर्यात 30-40 लाख डॉलर है और अगले तीन साल में यह आंकड़ा 10 गुना बढ़ाकर 3 करोड़ डॉलर किए जाने की योजना है।’
वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इंडिया रीजनल लीडर सुजाता नारायण और ट्रांजिट इंडिया के प्रबंध निदेशक अजय मणि के साथ श्वीत्जर भी निर्माण इकाई के उद्घाटन के लिए यहां आए थे।कंपनी ने कहा है कि करीब 150 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़ा नया संयंत्र शुरू में ट्रांजिट रेल कलपुर्जे और सब-सिस्टम तैयार करेगा जिसके बाद आने वाले वर्षों में वेबटेक के अन्य उत्पाद यहां बनाए जाएंगे।
नारायण ने कहा, ‘हमने इस संयंत्र पर अगले कुछ वर्षों के दौरान अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये निवेश करने की भी योजना बनाई है। मौजूदा समय में हमारे साथ 300 कर्मी जुड़े हुए हैं और जैसे ही व्यवसाय बढ़ेगा, हम अन्य 200 कर्मी अपने साथ जोड़ेंगे।’
भारतीय रेलवे के लिए 1,000 डीजल इंजनों की आपूर्ति का ठेका मिलने के बाद कंपनी रेलवे क्षेत्र में सबसे बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने वालों में से एक थी। नारायण ने कहा कि बिहार के मढ़ौरा स्थित संयंत्र के जरिये 600 इंजनों की आपूर्ति रेलवे को की जा चुकी है। कंपनी द्वारा 2027-28 तक सभी 1000 इंजनों की आपूर्ति कर दिए जाने की संभावना है।
करीब 10,000 वर्ग मीटर पर स्थापित किए जाने वाले इस संयंत्र में एक्सल माउंटेड डिस्क ब्रेक सिस्टम, डिस्ट्रीब्यूटर वाल्व, ब्रेक कैलिपर्स और एक्चुएटर्स के साथ-साथ भारतीय रेलवे और मेट्रो के लिए मालवाहक वाहन, मेट्रो कोच और इंजन के लिए फ्रिक्शन मैटेरियल का उत्पादन शुरू किया जाएगा।