facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

Vodafone Idea के शेयर रॉकेट की तरह उड़े, 30,000 करोड़ रुपये की मेगा डील का असर

BSE पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 8.96% बढ़कर ₹11.42 प्रति शेयर तक पहुंच गए।

Last Updated- September 23, 2024 | 1:04 PM IST
vodafone idea
Representative Image

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में सोमवार को शुरुआती ट्रेडिंग में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। कंपनी ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ ₹29,880 करोड़ का नेटवर्क इक्विपमेंट सप्लाई डील पूरा होने की अनाउंसमेंट की। यह डील तीन साल की अवधि के लिए है। BSE पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 8.96% बढ़कर ₹11.42 प्रति शेयर तक पहुंच गए।

यह डील वोडाफोन आइडिया की तीन साल की बड़ी कैपेक्स (पूंजीगत व्यय) योजना का पहला कदम है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 6.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (₹55,000 करोड़) है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य 4जी कवरेज को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब लोगों तक पहुंचाना है। इसके साथ ही, प्रमुख बाजारों में 5जी की शुरुआत करना और डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नेटवर्क की क्षमता बढ़ाना भी शामिल है। वोडाफोन आइडिया ने 22 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज में यह जानकारी दी।

कंपनी ने अपने मौजूदा लॉन्ग-टर्म पार्टनर्स नोकिया और एरिक्सन के साथ साझेदारी जारी रखी है और सैमसंग को नए पार्टनर के रूप में जोड़ा है।

AGR Case

पिछले हफ्ते वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। इसकी वजह सुप्रीम कोर्ट द्वारा टेलीकॉम कंपनियों की एजीआर (Adjusted Gross Revenues) बकाया राशि की दोबारा गणना करने की याचिका को खारिज करना रही। इस फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गिरावट आई।

वोडाफोन आइडिया की Q4FY24 अर्निंग्स कॉल में मैनेजमेंट ने बताया कि वे बेस AGR राशि में ₹6,000 करोड़ की करेक्शन की मांग कर रहे थे और लगभग ₹70,000 करोड़ बकाए में से ₹35,000 करोड़ (जिसमें ब्याज, पेनल्टी और पेनल्टी पर ब्याज शामिल है) की छूट की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मांग को सीधे खारिज कर देना वोडाफोन आइडिया की रिवाइवल योजनाओं के लिए एक बड़ा झटका है।

First Published - September 23, 2024 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट