Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में सोमवार को शुरुआती ट्रेडिंग में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। कंपनी ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ ₹29,880 करोड़ का नेटवर्क इक्विपमेंट सप्लाई डील पूरा होने की अनाउंसमेंट की। यह डील तीन साल की अवधि के लिए है। BSE पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 8.96% बढ़कर ₹11.42 प्रति शेयर तक पहुंच गए।
यह डील वोडाफोन आइडिया की तीन साल की बड़ी कैपेक्स (पूंजीगत व्यय) योजना का पहला कदम है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 6.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (₹55,000 करोड़) है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य 4जी कवरेज को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब लोगों तक पहुंचाना है। इसके साथ ही, प्रमुख बाजारों में 5जी की शुरुआत करना और डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नेटवर्क की क्षमता बढ़ाना भी शामिल है। वोडाफोन आइडिया ने 22 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज में यह जानकारी दी।
कंपनी ने अपने मौजूदा लॉन्ग-टर्म पार्टनर्स नोकिया और एरिक्सन के साथ साझेदारी जारी रखी है और सैमसंग को नए पार्टनर के रूप में जोड़ा है।
AGR Case
पिछले हफ्ते वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। इसकी वजह सुप्रीम कोर्ट द्वारा टेलीकॉम कंपनियों की एजीआर (Adjusted Gross Revenues) बकाया राशि की दोबारा गणना करने की याचिका को खारिज करना रही। इस फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गिरावट आई।
वोडाफोन आइडिया की Q4FY24 अर्निंग्स कॉल में मैनेजमेंट ने बताया कि वे बेस AGR राशि में ₹6,000 करोड़ की करेक्शन की मांग कर रहे थे और लगभग ₹70,000 करोड़ बकाए में से ₹35,000 करोड़ (जिसमें ब्याज, पेनल्टी और पेनल्टी पर ब्याज शामिल है) की छूट की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मांग को सीधे खारिज कर देना वोडाफोन आइडिया की रिवाइवल योजनाओं के लिए एक बड़ा झटका है।