विमानन कंपनी Vistara ने रविवार को ऐलान किया कि वह अप्रैल में अपनी 10 फीसदी रोजाना उड़ानें रद्द करेगी ताकि पायलटों की कमी के कारण परेशानी न हो। कंपनी मोटे तौर पर रोजाना करीब 350 उड़ानों का परिचालन करती है।
1 अप्रैल से विस्तारा को 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द करने को बाध्य होना पड़ा, जो कथित तौर पर पायलटों के एक समूह की तरफ से मार्च के आखिर में बीमारी की छुट्टी लिए जाने के कारण हुई। यह पायलटों की तरक से रोस्टर और वेतन के नए ढांचे को लेकर असंतोष का संकेत देता है।
विमानन कंपनी के सीईओ विनोद कन्नन ने पिछले हफ्ते स्वीकार किया था कि पायलटों का काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है और मार्च के आखिर में पायलटों द्वारा मार्च के आखिर में बीमारी की छुट्टी लिए जाने के कारण कंपनी को उड़ानें रद्द करनी पड़ी।
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने रविवार को कहा, हम रोजाना करीब 25-30 उड़ानें जोड़कर अपना परिचालन पहले की स्थिति में लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो हमारी परिचालन क्षमता का करीब 10 फीसदी है। यह हमें विमान परिचालन के उसी स्तर पर ले जाएगा, जो फरवरी 2024 के आखिर में था और रोस्टर को लेकर जरूरी
सुदृढ़ता लाएगा।
ज्यादातर उड़ानें देसी नेटवर्क पर रद्द हुई हैं और इसे समय से पहले किया गया है ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो। प्रवक्ता ने कहा, इसके अलावा प्रभावित यात्रियों को यथासंभव अन्य उड़ानों में भी जगह दी गई है। जैसा कि हमने पहले कहा था, इसके साथ ही अप्रैल के लिए हर तरह के बदलाव कर दिए गए हैं और पिछले कुछ दिनों से स्थिति बेहतर होने लगी है। महीने के बाकी दिनों व आगे हमें परिचालन स्थिर होने की उम्मीद है।
पायलटों के असंतोष के बीच शुक्रवार को कंपनी ने कहा था कि 1 अप्रैल से उड़ान रद्द करने और उड़ानों में हुई देरी के लिए हम यात्रियों से क्षमा चाहते हैं।