facebookmetapixel
J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

Viatris भारत में बेच रही API और महिला हेल्थकेयर कारोबार

कंपनी ने API और महिला स्वास्थ्य सेवा कारोबार का 1.2 अरब डॉलर में किया सौदा

Last Updated- October 02, 2023 | 10:16 PM IST
Hindi Diwas 2023: Medical education in Hindi – an innovative initiative

अमेरिका की वियाट्रिस (जो पहले माइलन थी) भारत में अपने एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (एपीआई) और महिला स्वास्थ्य देखभाल कारोबारों को सिकंदराबाद की निवेश फर्म आईक्वेस्ट एंटरप्राइजेज और स्पेन की कंपनी इंसुड फार्मा को 1.2 अरब डॉलर की संयुक्त राशि पर बेच रही है। यह कदम कर्ज उतारने के लिए वैश्विक विनिवेश अभियान के तहत उठाया जा रहा है।

वियाट्रिस ने अमेरिका के पिट्सबर्ग से एक बयान में कहा कि उसने भारत में अपना एपीआई कारोबार आईक्वेस्ट एंटरप्राइजेज को बेचने के लिए समझौता किया है। बयान में कहा गया है कि इस सौदे में हैदराबाद में तीन विनिर्माण स्थल और एक आरऐंडडी (अनुसंधान और विकास) प्रयोगशाला, विशाखापत्तनम में तीन विनिर्माण स्थल और तीसरे पक्ष की एपीआई बिक्री शामिल है। वियाट्रिस एपीआई में कुछ चुनिंदा आरऐंडडी क्षमताओं को बरकरार रखेगी। यह सौदा वर्ष 2024 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

आईक्वेस्ट एंटरप्राइजेज तत्कालीन मैट्रिक्स लैब्स के प्रवर्तक निम्मागड्डा प्रसाद के परिवार द्वारा समर्थित है। प्रसाद ने वर्ष 2006 में मैट्रिक्स लैब्स में अपनी हिस्सेदारी माइलन को बेच दी थी। इस प्रकार यह सौदा एक तरह से प्रसाद की घर वापसी का प्रतीक है। माइलन ने वर्ष 2019 में वियाट्रिस के गठन के लिए फाइजर के अपजॉन अनुभाग के साथ विलय किया था।

आईक्वेस्ट एंटरप्राइजेज ने फार्मास्युटिकल और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कई निवेश किए हैं, जिनमें केयर हॉस्पिटल्स, सेलोन लैबोरेट्रीज आदि में निवेश शामिल है। आईक्वेस्ट एंटरप्राइजेज की कार्यकारी निदेशक जी स्वाति रेड्डी ने कहा कि हम फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अब तक के अपने सबसे बड़े निवेश को लेकर उत्साहित हैं। हमारा निवेश ऐसे उपयुक्त समय पर किया जा रहा, जब भारत वैश्विक फार्मा उद्योग के बीच खासा ध्यान आकर्षित कर रहा है।

वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली के बाद आईक्वेस्ट पसंदीदा निवेशक के रूप में उभरी है। स्पेन की फार्मा कंपनी इंसुड फार्मा ने महिला स्वास्थ्य देखभाल कारोबार खरीदा है। इसमें अहमदाबाद और सरिगाम में दो विनिर्माण इकाइयां शामिल हैं। यह सौदा भी वर्ष 2024 की पहली तिमाही तक पूरा हो जाएगा।

वियाट्रिस ने कहा कि इस घोषणा के साथ ही कंपनी ने पहले से सूचित सीमा के भीतर वर्ष 2023 के अंत तक सभी नियोजित विनिवेशों के संबंध में समझौतों की घोषणा करने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी कर ली है।

वियाट्रिस के मुख्य कार्याधिकारी स्कॉट ए स्मिथ ने कहा कि मैं आज की घोषणा से बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह हमारी संपूर्ण रणनीतिक योजना के कार्यान्वयन में खास पड़ाव है। वियाट्रिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) संजीव नरूला ने अगस्त में कहा था कि वह वर्ष 2021 की शुरुआत से ऋण चुकाने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

First Published - October 2, 2023 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट