facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Valentine’s week: वैलेन्टाइन पर ई-कॉमर्स का खिला गुलाब, टूटे बिक्री के सारे रिकॉर्ड 

Valentine's week: इस साल रोज डे पर 11 बजे सुबह ही ब्लिंकइट ने वर्ष 2023 के इस पूरे दिन की तुलना में गुलाब और चॉकलेट की बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Last Updated- February 11, 2024 | 10:55 PM IST
वैलेन्टाइन पर ई-कॉमर्स का खिला गुलाब, टूटे बिक्री के सारे रिकॉर्ड , Valentine's week: E-com giants record high demand for roses, chocolates

Valentine’s week: इस साल 14 फरवरी को वैलेन्टाइन डे से पहले ही ब्लिंकइट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे ई-कॉमर्स मंचों पर इस मौके पर दी जाने वाली गुलाब और चॉकलेट जैसी चीजों की रिकॉर्ड स्तर पर बिक्री देखी जा रही है। 

एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां वैलेन्टाइन डे पर सेल की पेशकश करते हुए सामान पर बड़ी छूट भी दे रही हैं। जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकइट के मंच पर चॉकलेट और गुलाब की बिक्री ने इस साल वैलेन्टाइन डे वाले हफ्ते की शुरुआत यानी 7 फरवरी के बाद से ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है।

ब्लिंकइट के मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि इस साल रोज डे पर 11 बजे सुबह ही ब्लिंकइट ने वर्ष 2023 के इस पूरे दिन की तुलना में गुलाब और चॉकलेट की बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये आंकड़े दिन में दोगुने से अधिक हो गए जिसके बारे में उन्होंने कई ट्वीट करके बताया। 

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘एक मिनट में 406 चॉकलेट के ऑर्डर हैं और 20,000 से अधिक चॉकलेट और चॉकलेट बॉक्स रास्ते में हैं जिन्हें अगले 10 मिनट में डिलिवर किया जाएगा।’ ढींढसा ने कहा कि इस मंच पर किए गए 20 फीसदी से अधिक ऑर्डर किसी और के लिए किए गए थे।

कंपनी की बेंगलूरु मुख्यालय वाली प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी इंस्टामार्ट पर भी इसी तरह की तेजी देखी गई। इस मंच पर हर मिनट 251 गुलाब के ऑर्डर किए गए। गुरुग्राम के एक ग्राहक ने एक ऑर्डर में 47 गुलाब का ऑर्डर दिया। 

स्विगी के सीईओ ने एक्स पर लिखे अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘सुबह से ही गुलाब की खेप खत्म हो रही है। लेकिन आप ऑर्डर करते रहें। पिछले साल लाखों गुलाब की बिक्री का आंकड़ा पार करने के बाद स्विगी इंस्टामार्ट ने 15 लाख ताजा गुलाब का इंतजाम किया है और यह रोज डे और पूरे वैलेन्टाइन वीक के दौरान प्यार देने के लिए तैयार है।’ 

इस बढ़ी हुई मांग की रफ्तार 14 फरवरी वैलेन्टाइन वीक के आखिर तक बनी रहेगी। पिछले साल स्विगी ने वैलेन्टाइन वीक के दौरान 10 लाख गुलाब की बिक्री की थी। वैलेन्टाइन डे से जुड़े सामान के मिलते ऑर्डर के बीच एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल की घोषणा कर दी है।

14 फरवरी को एमेजॉन ने खासतौर पर वैलेन्टाइन डे स्टोर में वीरा मोडा, गिवा, कैडबरी, फ्लावर ऑरा, वनप्लस, सोनी, बोट, फॉसिल और अन्य ब्रांडों के सामान की पेशकश की है। चॉकलेट से लेकर फूलों, हैंडबैग, घड़ियां, परिधान, स्मार्टफोन, टीवी, फुटवियर और वीडियो गेम जैसी चीजें 70 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध हैं। 

वहीं दूसरी ओर फ्लिपकार्ट ने गैजेट पर विशेष सेल की पेशकश के साथ वैलेन्टाइन वीक की शुरुआत की है। इसके मोबाइल बोनांजा के जरिये, मशहूर स्मार्टफोन पर छूट की पेशकश की जा रही है जिसमें आईफोन 15 की बिक्री शामिल है। हाल ही में लॉन्च हुआ आईफोन 15 63,999 रुपये में उपलब्ध है जिसकी लॉन्च कीमत 79,900 रुपये है। फ्लिपकार्ट सेल भी 9 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगी।

First Published - February 11, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट