facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउट

Valentine’s week: वैलेन्टाइन पर ई-कॉमर्स का खिला गुलाब, टूटे बिक्री के सारे रिकॉर्ड 

Valentine's week: इस साल रोज डे पर 11 बजे सुबह ही ब्लिंकइट ने वर्ष 2023 के इस पूरे दिन की तुलना में गुलाब और चॉकलेट की बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Last Updated- February 11, 2024 | 10:55 PM IST
वैलेन्टाइन पर ई-कॉमर्स का खिला गुलाब, टूटे बिक्री के सारे रिकॉर्ड , Valentine's week: E-com giants record high demand for roses, chocolates

Valentine’s week: इस साल 14 फरवरी को वैलेन्टाइन डे से पहले ही ब्लिंकइट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे ई-कॉमर्स मंचों पर इस मौके पर दी जाने वाली गुलाब और चॉकलेट जैसी चीजों की रिकॉर्ड स्तर पर बिक्री देखी जा रही है। 

एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां वैलेन्टाइन डे पर सेल की पेशकश करते हुए सामान पर बड़ी छूट भी दे रही हैं। जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकइट के मंच पर चॉकलेट और गुलाब की बिक्री ने इस साल वैलेन्टाइन डे वाले हफ्ते की शुरुआत यानी 7 फरवरी के बाद से ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है।

ब्लिंकइट के मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि इस साल रोज डे पर 11 बजे सुबह ही ब्लिंकइट ने वर्ष 2023 के इस पूरे दिन की तुलना में गुलाब और चॉकलेट की बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये आंकड़े दिन में दोगुने से अधिक हो गए जिसके बारे में उन्होंने कई ट्वीट करके बताया। 

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘एक मिनट में 406 चॉकलेट के ऑर्डर हैं और 20,000 से अधिक चॉकलेट और चॉकलेट बॉक्स रास्ते में हैं जिन्हें अगले 10 मिनट में डिलिवर किया जाएगा।’ ढींढसा ने कहा कि इस मंच पर किए गए 20 फीसदी से अधिक ऑर्डर किसी और के लिए किए गए थे।

कंपनी की बेंगलूरु मुख्यालय वाली प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी इंस्टामार्ट पर भी इसी तरह की तेजी देखी गई। इस मंच पर हर मिनट 251 गुलाब के ऑर्डर किए गए। गुरुग्राम के एक ग्राहक ने एक ऑर्डर में 47 गुलाब का ऑर्डर दिया। 

स्विगी के सीईओ ने एक्स पर लिखे अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘सुबह से ही गुलाब की खेप खत्म हो रही है। लेकिन आप ऑर्डर करते रहें। पिछले साल लाखों गुलाब की बिक्री का आंकड़ा पार करने के बाद स्विगी इंस्टामार्ट ने 15 लाख ताजा गुलाब का इंतजाम किया है और यह रोज डे और पूरे वैलेन्टाइन वीक के दौरान प्यार देने के लिए तैयार है।’ 

इस बढ़ी हुई मांग की रफ्तार 14 फरवरी वैलेन्टाइन वीक के आखिर तक बनी रहेगी। पिछले साल स्विगी ने वैलेन्टाइन वीक के दौरान 10 लाख गुलाब की बिक्री की थी। वैलेन्टाइन डे से जुड़े सामान के मिलते ऑर्डर के बीच एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल की घोषणा कर दी है।

14 फरवरी को एमेजॉन ने खासतौर पर वैलेन्टाइन डे स्टोर में वीरा मोडा, गिवा, कैडबरी, फ्लावर ऑरा, वनप्लस, सोनी, बोट, फॉसिल और अन्य ब्रांडों के सामान की पेशकश की है। चॉकलेट से लेकर फूलों, हैंडबैग, घड़ियां, परिधान, स्मार्टफोन, टीवी, फुटवियर और वीडियो गेम जैसी चीजें 70 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध हैं। 

वहीं दूसरी ओर फ्लिपकार्ट ने गैजेट पर विशेष सेल की पेशकश के साथ वैलेन्टाइन वीक की शुरुआत की है। इसके मोबाइल बोनांजा के जरिये, मशहूर स्मार्टफोन पर छूट की पेशकश की जा रही है जिसमें आईफोन 15 की बिक्री शामिल है। हाल ही में लॉन्च हुआ आईफोन 15 63,999 रुपये में उपलब्ध है जिसकी लॉन्च कीमत 79,900 रुपये है। फ्लिपकार्ट सेल भी 9 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगी।

First Published - February 11, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट