अलायंस समूह की रियल एस्टेट फर्म अर्बनराइज (Urbanrise) ने चेन्नई के ताम्बरम में रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) से 96.5 एकड़ जमीन खरीदी है। फर्म यहां उपनगरीय (टाउनशिप) परियोजना विकसित करने के लिए 3,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने बयान में कहा कि वह इस जमीन पर एक बड़ी टाउनशिप परियोजना विकसित करेगी। जमीन पर 1.3 करोड़ वर्ग फुट निर्माण कार्य कर 7,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जा सकता है। कंपनी ने हालांकि इस सौदे के वित्तीय लेनदेन का ब्योरा नहीं दिया।
अर्बनराइज ने कहा कि वह अपना बाजार फैलाने के लिए बेंगलूरु, चेन्नई और हैदराबाद में रिहायशी स्थानों पर जमीनों का अधिग्रहण कर रही है। अलायंस समूह और अर्बनराइज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (MD) मनोज नांबुरु ने कहा कि ताम्बरम चेन्नई के व्यावसायिक-सह-आवासीय केंद्र के तौर पर तेजी से उभर रहा है।
यह भी पढ़ें : देश के सात प्रमुख शहरों में दो कमरों वाले फ्लैट का मंथली एवरेज रेंट 23 प्रतिशत बढ़ा
उन्होंने कहा, ‘हम विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ एक एकीकृत उपनगरीय परियोजना विकसित करने की योजना बना रहे हैं।’ अलायंस समूह दक्षिण भारत में सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से है। यह अबतक लगभग 7,500 आवास बना चुकी है। कंपनी के पास 5.4 करोड़ वर्ग फुट निर्माणाधीन और 2.5 करोड़ वर्ग फुट परियोजनाएं योजना के चरण में हैं।