facebookmetapixel
Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिश

Urbanrise ने रिलायंस कैप से 96.5 एकड़ जमीन खरीदी, 3,600 करोड़ रुपये की ‘टाउनशिप’ परियोजना बनाएगी

अलायंस समूह और अर्बनराइज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (MD) मनोज नांबुरु ने कहा कि ताम्बरम चेन्नई के व्यावसायिक-सह-आवासीय केंद्र के तौर पर तेजी से उभर रहा है।

Last Updated- February 13, 2023 | 3:20 PM IST
Reliance Capital's acquisition will be completed by the end of January, Hinduja Group will spend Rs 9,861 crore जनवरी के अंत तक पूरा होगा रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण, हिंदुजा ग्रुप खर्च करेगी 9,861 करोड़ रुपये
BS

अलायंस समूह की रियल एस्टेट फर्म अर्बनराइज (Urbanrise) ने चेन्नई के ताम्बरम में रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) से 96.5 एकड़ जमीन खरीदी है। फर्म यहां उपनगरीय (टाउनशिप) परियोजना विकसित करने के लिए 3,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि वह इस जमीन पर एक बड़ी टाउनशिप परियोजना विकसित करेगी। जमीन पर 1.3 करोड़ वर्ग फुट निर्माण कार्य कर 7,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जा सकता है। कंपनी ने हालांकि इस सौदे के वित्तीय लेनदेन का ब्योरा नहीं दिया।

अर्बनराइज ने कहा कि वह अपना बाजार फैलाने के लिए बेंगलूरु, चेन्नई और हैदराबाद में रिहायशी स्थानों पर जमीनों का अधिग्रहण कर रही है। अलायंस समूह और अर्बनराइज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (MD) मनोज नांबुरु ने कहा कि ताम्बरम चेन्नई के व्यावसायिक-सह-आवासीय केंद्र के तौर पर तेजी से उभर रहा है।

यह भी पढ़ें : देश के सात प्रमुख शहरों में दो कमरों वाले फ्लैट का मंथली एवरेज रेंट 23 प्रतिशत बढ़ा

उन्होंने कहा, ‘हम विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ एक एकीकृत उपनगरीय परियोजना विकसित करने की योजना बना रहे हैं।’ अलायंस समूह दक्षिण भारत में सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से है। यह अबतक लगभग 7,500 आवास बना चुकी है। कंपनी के पास 5.4 करोड़ वर्ग फुट निर्माणाधीन और 2.5 करोड़ वर्ग फुट परियोजनाएं योजना के चरण में हैं।

First Published - February 13, 2023 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट