facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Ultratech Cement Q2 result: सीमेंट कंपनी का 68 प्रतिशत बढ़ा नेट मुनाफा, 3% चढ़े शेयर

Q2FY24 के लिए Ultratech की कुल इनकम 16,179.26 करोड़ रुपये रही, जो कि सालाना 14,038.95 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

Last Updated- October 19, 2023 | 4:30 PM IST
UltraTech Cement's profit declined, but revenue increased; Brokerage house increased the target price UltraTech Cement का मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू बढ़ा; ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

सीमेंट बनाने वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के लिए अपने रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। BSE फाइलिंग में आदित्य बिड़ला अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने बताया कि कंपनी का दूसरी तिमाही में समेकित नेट मुनाफा (consolidated net profit) 68.75 प्रतिशत बढ़कर 1,280.38 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 758.7 करोड़ रुपये था। क्रमिक रूप से, नेट प्रॉफिट 24.24 प्रतिशत कम हुआ। बता दें कि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का नेट मुनाफा 1,690.22 करोड़ रुपये था।

बढ़ा रेवेन्यू

Q2FY24 के लिए कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) बढ़कर 16,012.13 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 13,892.69 करोड़ रुपये था। यह 15.25 फीसदी की बढ़ोतरी है। तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर, ऑपरेशन से रेवेन्यू 9.72 प्रतिशत कम था। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह 17,737.1 करोड़ रुपये रहा था।

टोटल इनकम में बढ़ोतरी

Q2FY24 के लिए अल्ट्राटेक की कुल इनकम 16,179.26 करोड़ रुपये रही, जो कि सालाना 14,038.95 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कुल इनकम 9.66 प्रतिशत कम रही। Q1FY24 में यह 17,910.83 करोड़ रुपये थी।

एक प्रेस विज्ञप्ति में, कंपनी ने कहा कि उसने विस्तारित क्षमता (expanded capacity) पर तिमाही के दौरान 75 प्रतिशत कैपासिटी का उपयोग किया। एनर्जी कॉस्ट सालाना आधार पर 10 प्रतिशत कम थी, जबकि फ्लाई ऐश और स्लैग की लागत के कारण कच्चे माल की लागत 4 प्रतिशत बढ़ी।

चढ़े शेयर

BSE पर आज अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के शेयर 2.83 प्रतिशत की उछाल के साथ 8514.80 रुपये पर कारोबार बंद हुए।

First Published - October 19, 2023 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट