facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

अल्ट्राटेक और अदाणी की नजर सीमेंट क्षेत्र पर

अंबुजा सीमेंट का लक्ष्य उत्पादन क्षमता मौजूदा 10 करोड़ टन सालाना से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2028 तक 14 करोड़ टन पर पहुंचाने का है।

Last Updated- October 22, 2024 | 11:00 PM IST
UltraTech Cement's profit declined, but revenue increased; Brokerage house increased the target price UltraTech Cement का मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू बढ़ा; ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक और अरबपति गौतम अदाणी के स्वामित्व वाली अंबुजा, सीमेंट क्षेत्र में और परिसंपत्तियों की तलाश कर रही है। इससे पहले भरपूर नकदी वाली दोनों कंपनियों ने कई अधिग्रहण किए हैं। बैंकरों ने ये बातें कही।

कुमार मंगलम बिड़ला के स्वामित्व वाली अल्ट्राटेक, सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट की दौड़ से बाहर हो गई क्योंकि ड्यू डिलिजेंस के बाद उसे इस कंपनी के लिए मांगी गई कीमत ज्यादा लगी। बैंकरों ने ये बातें कही।

एक बैंकर ने कहा, दोनों कंपनियां विलय-अधिग्रहण के जरिये क्षमता विस्तार पर काफी आक्रामक हैं और अन्य कंपनियों (खास तौर से प्राइवेट इक्विटी के स्वामित्व वाली) के लिए अच्छी पेशकश कर रही है। ओरिएंट के मामले में अंबुजा ने अन्य बोलीदाताओं के मुकाबले बेहतर सौदे की पेशकश की। पिछले एक साल में ओरिएंट सीमेंट का शेयर 70 फीसदी चढ़ा है और मंगलवार को यह 343 रुपये पर बंद हुआ।

अंबुजा सीमेंट का लक्ष्य उत्पादन क्षमता मौजूदा 10 करोड़ टन सालाना से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2028 तक 14 करोड़ टन पर पहुंचाने का है। इसकी तुलना में उसकी मुख्य प्रतिस्पर्धी अल्ट्राटेक की योजना अपनी उत्पादन क्षमता वित्त वर्ष 27 वतक 20 करोड़ टन करने की है, जो अभी 15 करोड़ टन सालाना है। दोनों अरबपतियों के बीच अग्रणी बनने की दौड़ से सीमेंट परिसंपत्तियों को बेहतर मूल्यांकन मिल रहा है। बैंकरों का ऐसा कहना है।

ओरिएंट सीमेंट का स्वामित्व वास्तव में बिड़ला फैमिली के सदस्य सीके बिड़ला के पास था और दोनों कंपनियों के बीच कई दौर की बातचीत हुई। लेकिन ओरिएंट सीमेंट की तरफ से मांगी गई कीमत अल्ट्राटेक के लिए काफी ज्यादा थी, जो काफी आक्रामक मानी जाती है।

First Published - October 22, 2024 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट