facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Twitter ने भारत में दो दफ्तर बंद किए, सोशल मीडिया कंपनी लागत में कर रही कटौती

Last Updated- February 17, 2023 | 11:27 PM IST
Twitter

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) का दिल्ली स्थित दफ्तर दिसंबर से ही खाली पड़ा है और अब मुंबई में भी एक कार्यालय खाली कर दिया है। लागत बचाने के लिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने संवाददाता ने दक्षिण दिल्ली के महरौली में ट्विटर के कार्यालय का ने जायजा लिया। इस दौरान वहां के सूत्रों ने पुष्टि की कि कार्यालय दिसंबर से बंद है। हालांकि, क्रिसेंट बिल्डिंग के एक्जीक्यूटिव सेंटर के स्वागत कक्ष में अभी भी ‘ट्विटर कम्युनिकेशंस’ लिखी एक नेमप्लेट लगी हुई है।

नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, ‘पहले ही बमुश्किल कुछ लोग थे और फिर दिसंबर से तो इसका उपयोग ही नहीं हो रहा है। पिछले कुछ महीनों से तो यहां कोई कदम भी नहीं रख रहा है।’

को-वर्किंग स्पेस के एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘जहां तक मुझे पता है दिसंबर से ही कंपनी ने जगह (दफ्तर) खाली कर दी है। महामारी के बाद से ही वे घर से काम कर रहे थे, लेकिन कुछ महीनों से हमारे पास उनका ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिससे संपर्क किया जा सके।’

सूत्रों ने कहा कि बॉम्बे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में वी-वर्क में ट्विटर के कार्यालय में कोई नहीं आ रहा है। यहां ट्विटर के पास 100 से अधिक लोगों के लिए जगह थी। इस बाबत ट्विटर को भेजी गई ई-मेल का कोई जवाब भी नहीं मिला।

कार्यालयों के बंद होने के साथ, आईटी नियमों की आवश्यकता के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनी ने बेंगलूरु के डिकेंसन रोड स्थित कार्यालय में भी अपनी उपस्थिति कम कर दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी बेंगलूरु में एक कार्यालय का संचालन करती है, जिसमें ज्यादातर इंजीनियर रहते हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के लिए आवश्यक है कि 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाली सोशल मीडिया कंपनियों का भारत में दफ्तर हो।

ट्विटर ने पिछले साल के अंत में भारत में अपने लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90 फीसदी से अधिक को निकाल दिया, क्योंकि इसके अरबपति मालिक एलन मस्क ने लागत में कटौती की। ब्लूमबर्ग ने बताया है कि कंपनी ने जनवरी में सिंगापुर में अपने कर्मचारियों को उसी दिन परिसर खाली करने और घर से काम करने के लिए कहा था।

First Published - February 17, 2023 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट