facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Tier-2 cities home price: टियर-2 शहरों में मकानों के दाम 65 फीसदी तक बढ़े, जयपुर में घर खरीदना हुआ सबसे महंगा

सोनीपत में सबसे ज्यादा 26 फीसदी घटे मकान के दाम। भोपाल, मैसूर, मोहाली और त्रिवेंद्रम में मकान हुए सस्ते। इनके अलावा टॉप 30 टियर-2 शहरों में मकानों की कीमतों में हुआ इजाफा।

Last Updated- December 05, 2024 | 5:51 PM IST
Hous rent

Tier-2 cities home price: मकानों की मांग बढ़ने के साथ ही इनकी कीमतों में भी तेज इजाफा हुआ है। मेट्रो शहरों की तुलना में टियर-2 शहरों में मकान लेना ज्यादा महंगा पड़ रहा है। मेट्रो सहित देश के 8 प्रमुख शहरों में इस साल 32 फीसदी तक मकान खरीदना महंगा हुआ है, वहीं टियर-2 शहरों में मकानों के दाम 65 फीसदी तक बढ़े हैं। 30 प्रमुख टियर-2 शहरों में से 25 शहरों में मकानों के दाम बढ़े हैं, जबकि 5 में मकान लेना सस्ता हुआ है।

टियर-2 शहरों में गोवा एक मात्र शहर है, जिसने मकान की कीमत के मामले में 10,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के आंकड़े को पार किया, जबकि गुजरात में मकान की कीमतें 5,000 प्रति वर्ग फुट से नीचे हैं। विजयवाड़ा, गांधी नगर, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद और रायपुर में कीमतें निरंतर 5,000 रुपये प्रति वर्गफीट के नीचे बनी हुई हैं।

किस शहर में मकान लेना हुआ सबसे ज्यादा महंगा?

डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार इस साल देश के टॉप 30 टियर-2 शहरों में मकानों की कीमतों में 65 फीसदी तक इजाफा हुआ है। उत्तर भारत के जयपुर शहर में मकान खरीदना सबसे ज्यादा महंगा हुआ है। यहां एक साल में मकान की कीमत 65 फीसदी बढ़ गई है। जयपुर के बाद आगरा में 59 फीसदी, गुंटुर में 51 फीसदी, मेंगलौर में 41 फीसदी मकानों के दाम में बढ़ोतरी हुई है।

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और सीईओ समीर जसूजा ने कहा टियर 2 शहरों में डेवलपर्स, कॉर्पोरेट्स, वित्तीय संस्थानों एवं निवेशकों का रूझान रियल एस्टेट की तरफ बढ़ रहा है। इन शहरों में सस्ती लागत पर ज़मीन उपलब्ध होना, बढ़ती कनेक्टिविटी और बढ़ती मांग के कारण प्रीमियम एवं लक्ज़री मकानों की आपूर्ति भी बढ़ रही है। न सिर्फ मौजूदा डेवलपर्स बल्कि नए डेवलपर्स भी इन शहरों में संभावनाएं तलाश रहे हैं। जयपुर, गुंटूर, गांधी नगर और भुवनेश्वर जैसे शहरों में पिछले एक साल के दौरान कीमतों में 15 से 65 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Also read: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव, शक्कर हो गई सस्ती ?

जयपुर में नई लॉन्च की गई परियोजनाओं की औसत कीमत में सबसे अधिक 65 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। ये कीमतें 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच 4,240 रुपये से बढ़कर 6,979 रुपये प्रति वर्गफुट हो गई है। आगरा, चण्डीगढ़ और भिवाड़ी में क्रमशः 59 फीसदी, 34 फीसदी और 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इन शहरों में इस अवधि के दौरान बहुत कम नए मकान लॉन्च हुए हैं। इंदौर में 20 फीसदी और देहरादून में 14 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।

कहां मकान लेना हुआ सस्ता?

इस साल टॉप 30 टियर-2 शहरों में से 25 शहरों में मकानों के दाम बढ़े हैं। लेकिन भोपाल, सोनीपत, मोहाली, मैसूर और त्रिवेन्द्रम में इस अवधि के दौरान इनकी कीमतों में 26 फीसदी तक गिरावट आई है। सोनीपत में कीमतों में सबसे अधिक 26 फीसदी की गिरावट आई है। इसके बाद मैसूर में 14 फीसदी, मोहाली में 8 फीसदी, भोपाल में 5 फीसदी और त्रिवेंद्रम में 4 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप 30 टियर 2 शहरों में अमृतसर, मोहाली, लुधियाना, चण्डीगढ़, पानीपत, देहरादून, भिवाड़ी, सोनीपत, जयपुर, आगरा, लखनऊ, भोपाल, इंदौर, विशाखापटनम, विजयवाड़ा, गुंटुर, गोवा, मैंगलोर, मैसूर, कोयम्बटूर, कोच्चि, त्रिवेन्द्रम, रायपुर, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, गांधी नगर, वड़ोदरा, सूरत, नासिक और नागपुर शामिल हैं।

First Published - December 5, 2024 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट