facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

धोखाधड़ी मामले में तीन ब्रोकरों पर जांच की तलवार, करोड़ों रुपये की मनी लॉन्डरिंग का है आरोप

Last Updated- May 14, 2023 | 11:48 PM IST
anti money laundering

देश के तीन प्रमुख ब्रोकर कई नियामकीय और प्रवर्तन एजेंसियों की जांच के घेरे में आ गए हैं। वरिष्ठ अ​धिकारियों ने ​रविवार को बताया कि इन ब्रोकरों पर काले धन को वैध बनाने और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कारोबारी गतिवि​धियों से जुड़े रहने का आरोप है।

अ​धिकारियों ने यह भी कहा कि तीन ब्रोकरों (मौजूदा जांच की वजह से जिनकी पहचान गुप्त रखी गई है) को पीईपी (राजनीति से प्रेरित व्य​क्ति ) से जुड़ा पाया गया है। तीनों प्रमुख ब्रोकरों के ​खिलाफ जांच कई मामलों में 4-5 साल से चल रही है। ये ब्रोकर पूंजी बाजारों और वित्तीय सेवा क्षेत्र (ब्रोकरेज, निवेश परामर्श सेवाए, पोटफोलियो प्रबंधन, परिसंप​त्ति प्रबंधन और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाएं शामिल) के कई सेगमेंटों से जुड़े संगठनों को चला रहे हैं।

अ​धिकारियों ने कहा कि अब तक जांच में शामिल एजेंसियों और नियामकों में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) शामिल हैं, हालांकि इन तीनों ने अब पीईपी से संपर्क होने के संदेह में जांच के लिए सीबीआई की मदद लेने की बात कही है।

हालांकि पूंजी बाजार ब्रोकरों की मदद से की जाने वाली संदिग्ध मनी लॉन्डरिंग गतिवि​धियां हमेशा से जांच के घेरे में आती रही हैं, लेकिन कुछ शीर्ष रैंकिंग ब्रोकरेज और वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनियों के संदर्भ में यह पहला बड़ा मामला हो सकता है।

यह जांच कई वित्तीय और बैंकिंग लेनदेन, कोष के कर रियायत वाले क्षेत्रों में स्थानांतरण, कॉल डेटा रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से जुड़ी हुई है।

Also read: इ​क्विटी फंडों में निवेश पांच महीने के निचले स्तर पर

करोड़ रुपये के फंड स्थानांतरण की पहचान में मदद के लिए प्रशासनिक सहायता पाने के लिए कई क्षेत्रा​धिकारों को अनुरोध भेजे गए थे। ​स्विटजरलैंड समेत कुछ क्षेत्र इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया पहले ही दे चुके हैं।

अ​धिकारियों ने बताया कि तीनों ब्रोकर सबसे पहले स्पॉट कमोडिटी एक्सचेंज से जुड़े एक मामले में अपनी जिम्मेदारियों की जांच के दायरे में आए, लेकिन जल्द ही उन्हें अन्य बड़ी मनी लाॉन्डरिंग गतिवि​धियों में संलिप्त पाया गया।

First Published - May 14, 2023 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट