facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

धोखाधड़ी मामले में तीन ब्रोकरों पर जांच की तलवार, करोड़ों रुपये की मनी लॉन्डरिंग का है आरोप

Last Updated- May 14, 2023 | 11:48 PM IST
anti money laundering

देश के तीन प्रमुख ब्रोकर कई नियामकीय और प्रवर्तन एजेंसियों की जांच के घेरे में आ गए हैं। वरिष्ठ अ​धिकारियों ने ​रविवार को बताया कि इन ब्रोकरों पर काले धन को वैध बनाने और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कारोबारी गतिवि​धियों से जुड़े रहने का आरोप है।

अ​धिकारियों ने यह भी कहा कि तीन ब्रोकरों (मौजूदा जांच की वजह से जिनकी पहचान गुप्त रखी गई है) को पीईपी (राजनीति से प्रेरित व्य​क्ति ) से जुड़ा पाया गया है। तीनों प्रमुख ब्रोकरों के ​खिलाफ जांच कई मामलों में 4-5 साल से चल रही है। ये ब्रोकर पूंजी बाजारों और वित्तीय सेवा क्षेत्र (ब्रोकरेज, निवेश परामर्श सेवाए, पोटफोलियो प्रबंधन, परिसंप​त्ति प्रबंधन और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाएं शामिल) के कई सेगमेंटों से जुड़े संगठनों को चला रहे हैं।

अ​धिकारियों ने कहा कि अब तक जांच में शामिल एजेंसियों और नियामकों में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) शामिल हैं, हालांकि इन तीनों ने अब पीईपी से संपर्क होने के संदेह में जांच के लिए सीबीआई की मदद लेने की बात कही है।

हालांकि पूंजी बाजार ब्रोकरों की मदद से की जाने वाली संदिग्ध मनी लॉन्डरिंग गतिवि​धियां हमेशा से जांच के घेरे में आती रही हैं, लेकिन कुछ शीर्ष रैंकिंग ब्रोकरेज और वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनियों के संदर्भ में यह पहला बड़ा मामला हो सकता है।

यह जांच कई वित्तीय और बैंकिंग लेनदेन, कोष के कर रियायत वाले क्षेत्रों में स्थानांतरण, कॉल डेटा रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से जुड़ी हुई है।

Also read: इ​क्विटी फंडों में निवेश पांच महीने के निचले स्तर पर

करोड़ रुपये के फंड स्थानांतरण की पहचान में मदद के लिए प्रशासनिक सहायता पाने के लिए कई क्षेत्रा​धिकारों को अनुरोध भेजे गए थे। ​स्विटजरलैंड समेत कुछ क्षेत्र इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया पहले ही दे चुके हैं।

अ​धिकारियों ने बताया कि तीनों ब्रोकर सबसे पहले स्पॉट कमोडिटी एक्सचेंज से जुड़े एक मामले में अपनी जिम्मेदारियों की जांच के दायरे में आए, लेकिन जल्द ही उन्हें अन्य बड़ी मनी लाॉन्डरिंग गतिवि​धियों में संलिप्त पाया गया।

First Published - May 14, 2023 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट