facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

इस Maharatna PSU को ओडिशा में यार्न प्रोजेक्ट शुरू करने की मिली मंजूरी, शेयरों में एक्शन दिखना हुआ शुरू

यार्न प्रोजेक्ट को MCPI प्राइवेट लिमिटेड के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर (JV) के तहत स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना में Indian Oil की हिस्सेदारी ₹657.33 करोड़ होगी।

Last Updated- December 23, 2024 | 8:08 PM IST
IOCL raises Rs 2,500 crore via debentures इस ऑयल कंपनी ने डिबेंचर के जरिये जुटाए 2,500 करोड़ रुपये, शेयरों ने एक साल में डबल किया पैसा

सोमवार को Maharatna PSU कंपनी Indian Oil Corporation (IOCL) के शेयरों में 1.8% की बढ़त देखने को मिली, और बीएसई पर इसका शेयर ₹139.75 प्रति शेयर तक पहुंच गया। यह बढ़त कंपनी के बोर्ड द्वारा भद्रक (ओडिशा) में ₹4,382.21 करोड़ के अनुमानित खर्च से यार्न प्रोजेक्ट स्थापित करने की मंजूरी देने के बाद देखने को मिली।

आज, Indian Oil का शेयर ₹137.80 प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस दौरान BSE Sensex 0.64% बढ़कर 78,540.17 पर था। कंपनी का मार्केट कैप ₹1,96,638.24 करोड़ था। कंपनी का 52-सप्ताह का हाई शेयर मूल्य ₹196.8 था, जबकि लो ₹122.05 था।

यार्न प्रोजेक्ट को MCPI प्राइवेट लिमिटेड के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर (JV) के तहत स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना में Indian Oil की हिस्सेदारी ₹657.33 करोड़ होगी।

कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, “20 दिसंबर 2024 को आयोजित बैठक में, बोर्ड ने भद्रक (ओडिशा) में 900 TPD कंटिन्यूस पॉलिमराइजेशन (CP) यूनिट और डाउनस्ट्रीम यूनिट्स जैसे ड्रॉ टेक्सचर यार्न (DTY), फुली ड्रॉ यार्न (FDY), पॉलिएस्टर चिप्स और संबंधित सुविधाओं के लिए ₹4,382.21 करोड़ की अनुमानित लागत पर यार्न प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए निवेश मंजूरी दी।”

1959 में स्थापित Indian Oil Corporation Limited (IOCL) भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों में से एक है। IOCL पेट्रोल, डीजल, LPG और पेट्रोकेमिकल्स जैसे पेट्रोलियम उत्पादों के रिफाइनिंग, वितरण और मार्केटिंग में प्रमुख भूमिका निभाती है। यह भारत में सबसे बड़ी रिफाइनरी नेटवर्क ऑपरेट करती है। जिसकी रिफाइनिंग क्षमता 80 मिलियन मीट्रिक टन सालाना से अधिक है, और इसके पास पूरे देश में 50,000 से अधिक फ्यूल स्टेशनों का नेटवर्क है।

महारत्न PSU के रूप में, Indian Oil भारत की ऊर्जा सुरक्षा और सरकारी राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान करता है। इसके अलावा, कंपनी प्राकृतिक गैस और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में भी विस्तार कर रही है। जो भारत की स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में हो रहे बदलावों के हिसाब से है। मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ IOCL निवेशकों को रेगुलर डिविडेंड के माध्यम से स्थिर रिटर्न प्रदान करती है। पिछले एक साल में Indian Oil के शेयरों ने 7.2% की बढ़त हासिल की, जबकि Sensex में 9.3% की वृद्धि हुई।

First Published - December 23, 2024 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट