facebookmetapixel
Stock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआई

5G स्मार्टफोन की कीमत बेहद कम करने की राह पर यह कंपनी

Last Updated- May 16, 2023 | 10:20 PM IST
5G smartphone shipments in the country will surpass 4G

वैश्विक फैबलेस चिप विनिर्माता क्वालकॉम इंक 5जी स्मार्टफोन की कीमत में लगभग 90 डॉलर (7,000-8,000 रुपये) तक लाने के लिए मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ काम कर रही है, जिसमें वॉल्यूम के आधार पर संचालित बड़े उपभोक्ता बाजार को आकर्षित करने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल हैं। मोबाइल विनिर्माताओं ने यह जानकारी दी है।

क्वॉलकॉम इंडिया और एसएएआरसी के अध्यक्ष राजन वागडिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि भारत में मध्य और शुरुआती स्तर के फोन वॉल्यूम वृद्धि करने वाले मुख्य कारक थे। उन्होंने कहा कि इन खंडों को लक्ष्य बनाने वाले उपभोक्ता किफायती 5जी स्मार्टफोन उपलब्ध होने का इंतजार कर रहे हैं। हमारी कार्य योजना से ओईएम इन खंडों में उत्पादों को डिजाइन करने में सक्षम होंगे और हमें उम्मीद है कि 5जी हैंडसेट 10,000 रुपये और उससे कम मूल्य स्तर को पार कर लेंगे।

यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब देश में जनवरी-मार्च तिमाही (वर्ष 23 की पहली तिमाही) के दौरान स्मार्टफोन की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 19 फीसदी की तेज गिरावट देखी गई, जो काउंटरपॉइंट के आंकड़ों के अनुसार लगातार तीसरी तिमाही की गिरावट है।

हालांकि बाजार के प्रीमियम और महंगे (30,000 रुपये से अधिक वाले) खंड़ में वृद्धि हुई है और 45,000 रुपये से अधिक कीमत वाले फोन की बिक्री में 66 प्रतिशत तक का इजाफा तथा 30,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक वाले फोन में 60 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह या इससे नीचे वाले बाजार में करीब 33 फीसदी की खासी गिरावट देखी गई है। यह खंड कारोबार के वॉल्यूम का संचालक है।

बड़े स्तर पर वॉल्यूम संचालित बाजार में 10,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन की बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसकी मुख्य वजह है प्रतिस्थापन की लंबी अवधि, फीचर फोन से स्मार्टफोन की दिशा में जाने की गति में गिरावट और बाजार में नए मॉडल की कमजोर मौजूदगी।

वर्तमान में शुरुआती स्तर के 5जी फोन की कीमत 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच है। कीमत में कमी होना महत्वपूर्ण बात है। खास तौर पर इसलिए क्योंकि रिलायंस जियो और एयरटेल ने देश भर में 5जी की तेजी से शुरुआत करने के लिए भारी निवेश किया है। उम्मीद है कि वे साल के अंत तक पूरे भारत तक पहुंच जाएंगी।

इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी रखने वाले ओईएम क्षेत्र के सूत्रों ने कहा कि क्वालकॉम विश्व स्तर पर कम लागत वाले चिप सेट पेश करेगी, जिसमें शुरुआती स्तर के 5 जी फोन से जुड़ी कई विशेषताओं का समर्थन करने की क्षमता होगी। ये तीन कैमरों, एचडी गुणवत्ता का समर्थन करेगी तथा 5जी की तेज गति से जुड़े विभिन्न इस्तेमाल का आनंद लेने के लिए उचित भंडारण उपलब्ध कराएगी।

First Published - May 16, 2023 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट