facebookmetapixel
Tata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!

Adani Group की यह कंपनी बिहार में करेगी $3 अरब का निवेश, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर!

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर बिहार के भगलपुर में 2400 मेगावाट का संयंत्र लगाएगी, 26,482 करोड़ निवेश से बने इस प्रोजेक्ट में हजारों को रोजगार और बिहार को सस्ती बिजली मिलेगी

Last Updated- September 13, 2025 | 8:16 PM IST
Adani Group
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अदाणी पावर ने बिहार में एक नया बिजली संयंत्र लगाने की घोषणा की है। यह संयंत्र 2400 मेगावाट का होगा और इसे बनाने में करीब 26,482 करोड़ रुपये (3 अरब डॉलर) का निवेश होगा। यह संयंत्र भगलपुर जिले के पिरपैंती में बनेगा। कंपनी ने बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ 25 साल के लिए बिजली आपूर्ति का करार किया है।

सबसे सस्ती दर पर मिला प्रोजेक्ट

अदाणी पावर को यह प्रोजेक्ट अगस्त में मिला था। कंपनी ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए सबसे कम 6.075 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली देने का वादा किया। 

Also Read: 5 टुकड़ों में बंटेगा Adani Group का मल्टीबैगर स्टॉक, बोर्ड ने दी मंजूरी; 5 साल में दे चुका 1500% रिटर्न

इस संयंत्र में तीन यूनिट होंगी, और प्रत्येक यूनिट 800 मेगावाट की होगी। इसे डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत बनाया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य 60 महीनों में इस संयंत्र को शुरू करना है।

कोयले की आपूर्ति और रोजगार

इस संयंत्र के लिए कोयले की आपूर्ति भारत सरकार की शक्ति नीति के तहत होगी। निर्माण के दौरान 10,000 से 12,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। संयंत्र शुरू होने के बाद करीब 3,000 लोगों को नियमित नौकरी मिलेगी।

अदाणी पावर, जो गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अदाणी समूह का हिस्सा है, भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर कंपनी है। इसकी कुल स्थापित थर्मल पावर क्षमता 18,110 मेगावाट है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.88 फीसदी की गिरावट के साथ 648.65 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 2,50,180.34 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों ने दो साल, तीन साल और पांच साल में क्रमश: 67.98 फीसदी, 63.10 और 1634.36 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published - September 13, 2025 | 8:15 PM IST

संबंधित पोस्ट