Tesla Q3 results: टेस्ला का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 44 प्रतिशत गिरा। कंपनी जनवरी से नए वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।
इलेक्ट्रिक वाहन, सौर पैनल और बैटरी बनाने वाली कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.85 अरब अमेरिकी डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की, जो एक साल पहले की तुलना में 44 प्रतिशत कम है। प्रति शेयर आय 95 सेंट से गिरकर 53 सेंट हो गई।
Also read: Festive Season: त्योहारी मांग से बढ़ा हवाई किराया, होटल भी हुए महंगे
हालांकि कंपनी का कुल राजस्व नौ प्रतिशत बढ़कर 23.35 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। विश्लेषकों ने इसके 24.19 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया था। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि उसने जुलाई-सितंबर में 435,059 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि से 27 प्रतिशत अधिक है।