facebookmetapixel
AI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियां

Spectrum की नीलामी 20 मई से शुरू, दूरसंचार मंत्रालय ने बताया किसे होगा 8 प्रमुख स्पेक्ट्रम बैंड के लिए बोली लगाने का अधिकार

नोटिस के मुताबिक स्पेक्ट्रम में बोली लगाने वालों की पूर्व योग्यता की तारीख 6 मई है। बोली लगाने वालों की अंतिम सूची 9 मई को जारी होगी। मॉक नीलामी 13 और 14 मई को होगी।

Last Updated- March 08, 2024 | 10:54 PM IST
स्पेक्ट्रम नीलामी: सकारात्मक कदम, Spectrum auction: Positive step

स्पेक्ट्रम की अगली नीलामी 20 मई से शुरू होगी। निविदा आमंत्रित करने के लिए दूरसंचार विभाग के शुक्रवार को जारी नोटिस के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। आठ प्रमुख स्पेक्ट्रम बैंड के लिए लाइव ई-नीलामी अब से 73 दिनों के लिए होगी। दूरसंचार मंत्रालय ने लंबी अवधि के चरणों की सूचना जारी कर दी है।

नोटिस के मुताबिक इसमें बोली लगाने वालों की पूर्व योग्यता की तारीख 6 मई है। बोली लगाने वालों की अंतिम सूची 9 मई को जारी होगी। मॉक नीलामी 13 और 14 मई को होगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8 फरवरी को सभी बैंड में 10,523.15 मेगाहर्ट्ज की नीलामी के लिए 96,317.65 करोड़ रुपये का मूल्य आरक्षित किया था। बीती बिक्री के दौरान नहीं बिके स्पेक्ट्रम की फिर से नीलामी होगी। इस क्रम में 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज की नीलामी होगी। आवाज और डेटा के लिए बड़े स्तर पर स्पेक्ट्रम की बिक्री होगी।

दूरसंचार कंपनियों को फ्रीक्वेंसी के समझौते की 20 वर्ष तक की अवधि के लिए स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल का अधिकार होगा। यदि पहले से स्पेक्ट्रम रखने वाला बोलीदाता नीलामी हासिल कर लेता है तो पहले की तिथि के समझौते की समयसीमा पूरी होने के दिन से नए स्पेक्ट्रम की अवधि मानी जाएगी।

यूनिफाइड एक्सेस लाइसेंस (यूएएल) वाली कंपनियां या पात्रता पूरी करने वाली कंपनियां नीलामी में हिस्सा ले सकती हैं। सरकार की जारी सूचना के मुताबिक इस लाइसेंस के तहत तार वाली और बिना तार वाली तकनीकें साथ-साथ काम कर सकती है और वे एकल भी कार्य कर सकती हैं।

बहरहाल, एकीकृत लाइसेंस केवल भारतीय कंपनियों को ही दिया जा सकता है। विदेशी आवेदकों को कंपनी गठित करनी होगी या भारतीय कंपनी का अधिग्रहण करना होगा। विदेशी कंपनियां नीलामी प्रक्रिया में प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा ले सकती हैं और भारतीय कंपनी के जरिये आवेदन कर सकती हैं, जहां वे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए स्वचालित मार्ग के तहत 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी रख सकती हैं। हालांकि भारत की सीमा से लगे देशों के निवेश पर प्रतिबंध कायम हैं।

दूरसंचार कंपनी के क्षेत्र में नए प्रवेश करने वालों के पास लाइसेंस की सेवा शर्तों के अनुसार 100 करोड़ रुपये की नेटवर्थ होनी चाहिए। ऐसे में बोलीकर्ता की जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर सेवा क्षेत्र में बोली लगाने की स्थिति में संबंधित क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की नेटवर्थ भी शामिल है। हालांकि नए कानून के मुताबिक जिस लाइसेंसधारक के पास अभी स्पेक्ट्रम नहीं हैं, उसे नए की तरह माना जाएगा।

नीलामी के लिए एक लाख रुपये का प्रसंस्करण शुल्क देना होगा, जो वापस नहीं होगा। नीलामी में लगाई गई बोलियां 30 सितंबर तक के लिए वैध होंगी।

विश्लेषकों ने संकेत दिया है कि बीती नीलामी की तरह इस नीलामी में भी उच्च फ्रीक्वेंसी बैंड्स के लिए कम मूल्य की उम्मीद है। इस क्रम में 800 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज को भी सुस्त प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है जबकि पिछली नीलामी में इन मेगाहर्ट्ज के लिए कोई नीलामी नहीं मिली थी।

सरकार ने 1 अगस्त, 2022 को समाप्त हुए पिछले दौर में 72,098 मेगाहर्ट्ज की भी नीलामी की थी। इसमें से 51,236 यानी नीलामी के कुल मेगाहर्ट्ज में 71 फीसदी की नीलामी हो गई थी और इसका 1.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य मिला था। इस अंतिम दौर में अल्ट्रा हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट क्नेक्टिविटी क्षमता वाले 5 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई थी।

First Published - March 8, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट