facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

TCS Q3 Results: दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर ₹12,380 करोड़, रेवेन्यू में 5.6% का इजाफा; डिविडेंड का एलान

टीसीएस (TCS) ने को बताया कि 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया। यह सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत ज्यादा है।

Last Updated- January 09, 2025 | 5:39 PM IST
TCS

TCS Q3 Results: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी और देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार (9 जनवरी) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए।

टीसीएस (TCS) ने बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया। यह इससे पिछले फाइनेशियल ईयर 2023-24 की इसी तिमाही में यह 11,058 करोड़ रुपये था।

टीसीएस (TCS) ने बताया कि 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया। यह सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत बढ़ा है। आईटी कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि, टीसीएस के तीसरी तिमाही के नतीजे एनालिस्ट्स के अनुमान से कम रहे हैं। एनालिस्ट्स ने 12,399 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। टीसीएस का शेयर गुरुवार (9 जनवरी) को बीएसई पर 1.72 प्रतिशत या 70.85 रुपये की गिरावट लेकर 4036.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली पहली बड़ी आईटी कंपनी है। एचसीएल टेक, विप्रो और इन्फोसिस अगले सप्ताह अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

टीसीएस के दूसरी तिमाही के नतीजों की मुख्य बातें;

नेट प्रॉफिट: 12,380करोड़ रुपये।

रेवेन्यू : 63,973 करोड़ रुपये।

कुल वर्कफोर्स: 607,354

First Published - January 9, 2025 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट