facebookmetapixel
सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोरCCIL: सरकारी बॉन्ड और विदेशी मुद्रा बाजार को आम लोगों तक पहुंचाने की पहलEditorial: जीएसटी अपील पंचाट शुरू, टैक्स विवाद सुलझाने में आएगी तेजीदेश के वाणिज्यिक पंचाटों में 3.56 लाख मामले लंबित, 24.72 लाख करोड़ रुपये फंसेरिवाइज्ड कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में छोटी, हाइब्रिड कारों को रियायतCMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाशवर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद: चिराग पासवान

Tata Motors 1 फरवरी से करेगी यात्री वाहनों के दामों में बढ़ोतरी, क्या है वजह?

वाहन उद्योग में यह रुझान देखा गया है जब उद्योग की मारुति सुजूकी जैसी दिग्गज कंपनियों ने वित्त वर्ष 24 के शुरुआती महीनों में दाम वृद्धि का सहारा लिया है।

Last Updated- January 21, 2024 | 10:02 PM IST
Tata Motors- टाटा मोटर्स

दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स भी दाम बढ़ाने वाली कंपनियों में शामिल हो गई है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक सहित अपने यात्री वाहनों के दामों में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है जो 1 फरवरी से लागू होगी।

इसका लक्ष्य कच्चे माल की लगातार बढ़ती लागत की आंशिक रूप से भरपाई करना है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2023 में कहा था कि वह 1 मई से अपने यात्री वाहनों की कीमत लगभग 0.6 प्रतिशत बढ़ा देगी।

वाहन उद्योग में यह रुझान देखा गया है जब उद्योग की मारुति सुजूकी जैसी दिग्गज कंपनियों ने वित्त वर्ष 24 के शुरुआती महीनों में दाम वृद्धि का सहारा लिया है। मारुति ने अपने इस फैसले के लिए महंगाई और जिंसों के अधिक दामों को कारण बताया है। इस दाम वृद्धि का प्रतिशत सभी मॉडलों के लिए अलग-अलग है।

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी 1 जनवरी से अपने वाहनों के दामों दो प्रतिशत तक की वृद्धि का ऐलान कर चुकी है। इसके लिए ऑडी ने तर्क दिया है कि आपूर्ति-श्रृंखला संबंधी करारणों और परिचालन की बढ़ती लागत की वजह से दाम वृद्धि की आवश्यकता हुई।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने दिसंबर 2023 में 43,859 वाहन बेचे और यात्री वाहन श्रेणी में 14.97 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। उसने दिसंबर 2022 में 37,190 वाहन बेचते हुए 13.08 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की थी।

First Published - January 21, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट