facebookmetapixel
Ashok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!

Tata Electronics को मिला ताइवानी चिप मेकर PSMC का साथ, धोलेरा में मिलकर बनाएंगे चिप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

समझौते के अनुसार, पीएसएमसी गुजरात में भारत की पहली एआई-सक्षम अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई के निर्माण के डिजाइन तथा निर्माण में सहायता देगी।

Last Updated- September 26, 2024 | 9:44 PM IST
semiconductor project

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने ताइवान स्थित पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता करने की गुरुवार को घोषणा की। इस समझौते के तहत ताइवान की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की धोलेरा में विनिर्माण इकाई स्थापित करने में प्रौद्योगिकी स्तर पर सहायता करेगी।

समझौते के अनुसार, पीएसएमसी गुजरात में भारत की पहली एआई-सक्षम अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई के निर्माण के डिजाइन तथा निर्माण में सहायता देगी। साथ ही वह प्रौद्योगिकियों के एक विस्तृत खंड का लाइसेंस और विनिर्माण इकाई को इंजीनियरिंग सहायता भी देगी।

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘हमें पीएसएमसी के साथ साझेदारी करके खुशी है, जिसकी प्रौद्योगिकी तथा विशेषज्ञता भारत में अग्रणी सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए हमारे सफर को गति देगी। इससे हम वैश्विक ग्राहकों की सेवा करने के लिए बढ़ते सेमीकंडक्टर बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।”

Also read: Vedanta Dividend: वेदांता की एक बार फिर डिविडेंड देने की तैयारी, 8 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग में हो सकता है एलान

कंपनी 91,000 करोड़ रुपये के निवेश से धोलेरा में चिप विनिर्माण इकाई स्थापित कर रही है। बयान में कहा गया, धोलेरा में टाटा समूह की इस इकाई से एक लाख से अधिक नौकरियों का सृजन होगा। पावरचिप ग्रुप के चेयरमैन एवं पीएसएमसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी फ्रैंक हुआंग ने कहा कि यह साझेदारी दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद है। इससे पीएसएमसी और ताइवान को तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार का लाभ मिलेगा, जबकि भारत को सेमीकंडक्टर विनिर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिलेगी।

First Published - September 26, 2024 | 5:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट