facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

Vedanta Dividend: वेदांता की एक बार फिर डिविडेंड देने की तैयारी, 8 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग में हो सकता है एलान

वेदांत ने चालू वित्त वर्ष के लिए चौथी बार अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है जिसके चलते कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।

Last Updated- September 26, 2024 | 2:59 PM IST
Vedanta

Vedanta Dividend: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली मेटल और माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के शेयरहोल्डर्स के लिए गुड़ न्यूज आई है। कंपनी एक बार फिर अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की तैयारी कर रही है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर गुरुवार के इंट्रा-डे कारोबार के दौरान शेयर 3.30 प्रतिशत बढ़कर 495.45 रुपये तक पहुंच गए।

बता दें कि वेदांता ने चालू वित्त वर्ष के लिए चौथी बार अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है जिसके चलते कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।

वेदांता ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने, अगर कोई हो, और मंजूरी देने को लेकर कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मंगलवार, 8 अक्टूबर को बैठक रखी गई है।

पहले से ही तय की रिकॉर्ड तिथि

एक्सचेंजों पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, वेदांता ने डिविडेंड के लिए इक्विटी शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से बुधवार, 16 अक्टूबर, 2024 को ‘रिकॉर्ड तिथि’ के रूप में पहले ही तय कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि वेदांता का अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का एक समृद्ध इतिहास है। बीएसई (BSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने इस वित्त वर्ष की शुरुआत में तीन अलग-अलग मौकों पर 11 रुपये, 4 रुपये और 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है। मौजूदा मार्केट वैल्यू पर 26 सितंबर, 2024 तक वेदांता के शेयरों की लाभांश यील्ड 7.23 प्रतिशत है।

शेयरों में तेजी के साथ बीएसई (BSE) पर वेदांता लिमिटेड का मार्केट कैप (Mcap) 26 सितंबर, 2024 तक 1,89,204.13 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - September 26, 2024 | 2:54 PM IST

संबंधित पोस्ट