facebookmetapixel
शी जिनपिंग का सख्त रुख: दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण से अमेरिका को झटका, भड़क सकता है व्यापार युद्धBuying Gold on Diwali: 14, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या हैं मुख्य अंतर; कौन सा खरीदना रहेगा फायदेमंदसितंबर में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti और Tata को मिला सबसे ज्यादा फायदाMCap: TCS के दम पर 8 बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.94 ट्रिलियन की छलांगMarket Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेताया

Swiggy Q2 results: घाटा कम हुआ, रेवेन्यू में 30% की जबरदस्त बढ़त, जानें पूरी रिपोर्ट!

तिमाही दर तिमाही (Q1 FY25 से Q2 FY25) घाटा बढ़कर 611 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- December 03, 2024 | 9:52 PM IST
Swiggy

खाद्य और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपने दूसरे तिमाही (जुलाई–सितंबर 2024) के FY25 के नतीजे घोषित किए। यह कंपनी की लिस्टिंग के बाद पहला रिजल्ट है। कंपनी ने इस तिमाही में 625.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया। हालांकि, पिछले साल की इसी तिमाही में यह घाटा 657 करोड़ रुपये था। तिमाही दर तिमाही (Q1 FY25 से Q2 FY25) घाटा बढ़कर 611 करोड़ रुपये हो गया।

Swiggy की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) में सालाना आधार पर 30% की बढ़ोतरी हुई और यह 11,306 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसके अलावा, कंपनी ने अपने एडजस्टेड कंसोलिडेटेड EBITDA घाटे को भी 30% तक कम किया, जो अब 341 करोड़ रुपये है।

कंपनी के मुताबिक, इन नतीजों से कारोबार में सुधार और घाटे को कम करने की दिशा में की जा रही कोशिशों का संकेत मिलता है।

कंपनी के मासिक लेन-देन करने वाले यूजर्स (MTU) की संख्या 19.2% की सालाना बढ़त के साथ 1.71 करोड़ तक पहुंच गई। कंपनी के एमडी और ग्रुप सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, “हम अपने फूड बिजनेस में इनोवेशन और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर लगातार काम कर रहे हैं। इसका उदाहरण Bolt, हमारी नई 10-मिनट फूड डिलीवरी सेवा है।”

फूड डिलीवरी में बढ़त

Swiggy के फूड डिलीवरी बिजनेस ने अपनी प्रॉफिटिबिलिटी लगभग दोगुनी कर ली, जिसमें एडजस्टेड EBITDA 112 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 1.6% मार्जिन दर्शाता है। ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) तिमाही दर तिमाही (QoQ) 5.6% बढ़कर 7,191 करोड़ रुपये हो गया। Bolt के लॉन्च के 8 हफ्तों के भीतर यह सेवा कुल फूड डिलीवरी का 5% हिस्सा बन गई है।

Instamart में जोरदार प्रदर्शन

  • Swiggy Instamart ने 24% QoQ ग्रोथ के साथ 3,382 करोड़ रुपये का GOV हासिल किया।
  • कुल ऑर्डर QoQ 21% बढ़े।
  • प्रत्येक डार्क स्टोर पर प्रतिदिन के ऑर्डर 10% बढ़े।
  • Instamart ने इस तिमाही में 12 नए शहर और 52 नए स्टोर जोड़े।
  • Instamart ने अपनी योगदान मार्जिन में 124 बेसिस पॉइंट्स की सुधार किया और मार्च 2025 तक डार्क स्टोर की संख्या दोगुनी करने की योजना बनाई है।
  • मार्च 2025 तक डार्क स्टोर्स का कुल एक्टिव क्षेत्रफल 4 मिलियन वर्गफुट तक बढ़ने की उम्मीद है।

First Published - December 3, 2024 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट