facebookmetapixel
Retail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें सामाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000नई तकनीक, नए मॉडल – Ashok Leyland के शेयर में आने वाला है 10% का उछाल! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगराजीव जुनेजा बने PHDCCI के नए अध्यक्ष, संजय सिंघानिया को मिली उपाध्यक्ष की कमान

अमेरिकी स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब में भारतीय विश्वविद्यालयों के छात्रों का दबदबा, IIT ने दिए 30 फाउंडर्स

इजरायली विश्वविद्यालय के 5 संस्थानों ने 42 यूनिकॉर्न दिए हैं, जिससे वह सूची में शीर्ष पर है। उसके बाद भारत का स्थान है।

Last Updated- October 03, 2024 | 10:47 PM IST
Students from Indian universities dominate the American startup unicorn club, IIT gave 30 founders अमेरिकी स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब में भारतीय विश्वविद्यालयों के छात्रों का दबदबा, IIT ने दिए 30 फाउंडर्स

भारत, इजरायल और कनाडा में अध्ययन करने वाले अमेरिकी स्टार्टअप यूनिकॉर्न के संस्थापक 74 गैर अमेरिकी विश्वविद्यालय में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इन विश्वविद्यालयों में से हरेक से कम से कम एक अमेरिकी यूनिकॉर्न का संस्थापक निकले हैं।

इजरायली विश्वविद्यालय के 5 संस्थानों ने 42 यूनिकॉर्न दिए हैं, जिससे वह सूची में शीर्ष पर है। उसके बाद भारत का स्थान है, जहां के आठ विश्वविद्यालयों से 40 यूनिकॉर्न कंपनियों के संस्थापक हैं। इसके बाद छह विश्वविद्यालय के 37 संस्थापकों के साथ कनाडा का स्थान आता है जबकि छह विश्वविद्यालयों के 25 यूनिकॉर्न कंपनियों के संस्थापक के साथ ब्रिटेन चौथे पायदान पर है। सात यूनिकॉर्न कंपनियों के संस्थापक चीन की शिंघुआ यूनिवर्सिटी से आते हैं।

स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस वेंचर कैपिटल इनिशिएटिव की सहायता से स्टैनफर्ड के प्रोफेसर इल्या स्त्रेबुलेव ने यह अध्ययन किया था, जिसे सितंबर में जारी किया गया। अध्ययन में 531 अमेरिकी यूनिकॉर्न (साल 1997 से 2019 तक) पर अध्ययन किया गया और यह देखा गया कि इनके 1,263 संस्थापकों ने किस विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। इनमें से 266 (21 फीसदी) संस्थापकों ने अपनी पढ़ाई गैर अमेरिकी विश्वविद्यालयों से की है और अध्ययन में उन 74 संस्थानों की पहचान की गई।

अमेरिका में 16 यूनिकॉर्न संस्थापकों के साथ तेल अवीव यूनिवर्सिटी सूची में शीर्ष पर है। उसके बाद 11-11 संस्थापकों के साथ टेक्नियन- इजरायल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ वॉटरलू का स्थान है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर नौ संस्थापकों के साथ तीसरे और आठ-आठ संस्थापकों के साथ आईआईटी दिल्ली, हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ यरूशलम, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, मैकगिल यूनिवर्सिटी और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर हैं।

अन्य भारतीय विश्वविद्यालयों में आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस (पिलानी), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और मद्रास विश्वविद्यालय शामिल हैं।

पेरिस के फॉनटेनब्लियू में स्थित इनसीड ने पांच यूनिकॉर्न संस्थापक तैयार किए हैं। ब्रसेल्स में व्रीजे यूनिवर्सिटी, एम्स्टर्डम ने चार और स्टॉकहोम में यूनिवर्सिडेड कॉम्प्लूटेंस मैड्रिड और यूकेटीएच रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़कर निकलने वाले तीन-तीन छात्र यूनिकॉर्न कंपनियों के संस्थापक बने।

दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और मुंबई के पांच आईआईटी ने कुल मिलाकर अमेरिका में 30 यूनिकॉर्न संस्थापक दिए हैं, जो अमेरिका और भारत के स्टार्टअप परिदृश्य पर उनके मजबूत प्रभाव को दर्शाता है।

First Published - October 3, 2024 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट