facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

ट्रंप का ऐलान: वेनेजुएला के ऊपर पूरा एयरस्पेस बंद, अमेरिका की सैन्य हलचल तेज

पिछले हफ्ते अमेरिकी एविएशन अथॉरिटी, FAA ने एयरलाइंस को चेतावनी दी थी कि वेनेजुएला के ऊपर उड़ान भरना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि वहां सुरक्षा हालात बिगड़ रहे हैं

Last Updated- November 29, 2025 | 9:12 PM IST
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप | फोटो क्रेडिट: PTI

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि वेनेजुएला और उसके आसपास के पूरे हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। उन्होंने लिखा, “सभी एयरलाइंस, पायलट्स, ड्रग तस्करों और मानव तस्करों को बता दूं, वेनेजुएला और उसके आसपास का एयरस्पेस पूरी तरह बंद है।” यह बयान ऐसे समय आया है जब कैरिबियन क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य गतिविधियां बढ़ी हुई हैं।

कैरिबियन में लगातार हमले

पिछले कई महीनों से अमेरिका कथित ड्रग बोट्स पर हमले कर रहा है। सितंबर से अब तक कम से कम 21 हमले हुए हैं, जिनमें कम से कम 83 लोग मारे गए। इलाके में जुटाई गई अमेरिकी सैन्य ताकत ड्रग रोकने के ऑपरेशनों से कहीं अधिक बड़ी मानी जा रही है।

इस हफ्ते ट्रंप ने सैनिकों से कहा कि अमेरिका ‘बहुत जल्द’ जमीन पर भी अभियान शुरू करेगा ताकि वेनेजुएला से आने वाले ड्रग तस्करों को रोका जा सके। इसके अलावा, ट्रंप ने वेनेजुएला में CIA को गुप्त ऑपरेशन की अनुमति भी दे दी है।

Also Read: ट्रंप ने की बड़ी घोषणा: सभी ‘थर्ड वर्ल्ड’ देशों से प्रवासियों को स्थायी रूप से अमेरिका आने से रोकेंगे

FAA की चेतावनी और वेनेजुएला की कार्रवाई

पिछले हफ्ते अमेरिकी एविएशन अथॉरिटी, FAA ने एयरलाइंस को चेतावनी दी थी कि वेनेजुएला के ऊपर उड़ान भरना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि वहां सुरक्षा हालात बिगड़ रहे हैं और सैन्य गतिविधियां बढ़ गई हैं। चेतावनी के बाद कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने वेनेजुएला की उड़ानें रोक दीं। इसके जवाब में वेनेजुएला ने छह बड़ी एयरलाइंस के ऑपरेटिंग राइट्स रद्द कर दिए।

मादुरो बनाम ट्रंप

ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर ड्रग तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसे मादुरो नकारते रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रंप उन्हें सत्ता से हटाना चाहते हैं और वेनेजुएला की जनता और सेना इसका विरोध करेगी। फिलहाल वेनेजुएला के सूचना मंत्रालय और अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने ट्रंप के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

First Published - November 29, 2025 | 9:03 PM IST

संबंधित पोस्ट