facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक तबाही शुरू हो चुकी है….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने लोगों को क्यों चेताया?

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने वैश्विक आर्थिक गिरावट की चेतावनी है, जिसमें AI से नौकरियों को बड़ा खतरा और रियल एस्टेट पर बड़े असर की बात कही गई है

Last Updated- November 29, 2025 | 10:04 PM IST
Robert Kiyosaki
मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी | फोटो क्रेडिट: Commons

‘रिच डैड पुअर डैड’ किताब से दुनिया भर में मशहूर हुए रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर से खतरे की चेतावनी दी है। रॉबर्ट कियोसाकी ने दावा किया है कि इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक तबाही अभी शुरू हुई है और ये अमेरिका, यूरोप और एशिया, तीनों जगह एक साथ चल रही है। वो बार-बार कह रहे हैं कि ये कोई मामूली मंदी नहीं है, बल्कि वो भयंकर क्रैश है जिसकी भविष्यवाणी उन्होंने साल 2013 में अपनी किताब ‘रिच डैड्स प्रोफेसी’ में की थी।

कियोसाकी के मुताबिक अब वो पल आ गया है जिसका उन्हें दशक भर से इंतजार था। वो लिखते हैं, “दुर्भाग्य से वो क्रैश अब आ पहुंचा है।”

असली वजह: नौकरियां खत्म, प्रॉपर्टी धड़ाम

कियोसाकी का मानना है कि इस बार की तबाही की सबसे बड़ी वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है। AI तेजी से नौकरियां छीन रहा है। जैसे ही नौकरियां जाएंगी, लोग किराया या EMI नहीं चुका पाएंगे, फिर ऑफिस और घरों की कीमतें औंधे मुंह गिरेंगी। यानी रियल एस्टेट का पूरा खेल ही खत्म होने वाला है। उनका कहना है कि ये सिर्फ शेयर मार्केट की गिरावट नहीं है, बल्कि पूरी अर्थव्यवस्था की कमर टूटने वाली है।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां बांटेगी डिविडेंड, एक्स डेट से पहले बढ़ सकती है खरीदारी!

ऐसी स्थिति में लोग क्या करें?

कियोसाकी लोगों को सलाह दे रहे हैं कि अभी जितना हो सके सोना, चांदी, बिटकॉइन और ईथरियम में पैसा लगाओ। उनका दावा है कि मुश्किल वक्त में यही असली सुरक्षित संपत्ति हैं। खास तौर पर चांदी को वो सबसे सस्ता और सबसे सुरक्षित बता रहे हैं। अभी चांदी का भाव करीब 50 डॉलर के आसपास है, लेकिन उनका अनुमान है कि जल्दी ही ये 70 डॉलर तक पहुंच जाएगी और 2026 तक 200 डॉलर भी छू सकती है।

सोने के लिए तो वो और भी बड़ा दावा कर चुके हैं। उनका कहना है कि सोना 27,000 डॉलर तक जा सकता है। बिटकॉइन के लिए 2.5 लाख डॉलर का टारगेट बताया है, वो भी 2026 तक।

डरने की नहीं, तैयार रहने की जरूरत!

कियोसाकी बार-बार यही दोहरा रहे हैं कि ये वक्त डरने का नहीं है। जो लोग पहले से तैयार हैं, उनके लिए ये सबसे बड़ा मौका है। लाखों-करोड़ों लोग सब कुछ गंवा देंगे, लेकिन जो सही जगह पैसा लगा चुके हैं, वो रातों-रात अमीर बन जाएंगे।

कियोसाकी सलाह देते हैं, “अगर आप तैयार हैं तो ये क्रैश आपको और अमीर बना देगा। ये आने वाला है, लेकिन तैयार रहोगे तो ये जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त साबित होगा।”

कियोसाकी ने दावा किया कि फिलहाल वो खुद भी यही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाजार जितना गिर रहा है, उतना ही वो सोना, चांदी और क्रिप्टो खरीद रहे हैं। उनका मानना है कि कमजोर होती मुद्राओं के सामने दुर्लभ चीजें ही असली ताकत दिखाती हैं।

First Published - November 29, 2025 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट