facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

Unacademy संकट में, सालभर में चौथी बार कर रही छंटनी; 12 फीसदी कर्मचारियों को निकालने का ऐलान

Last Updated- March 30, 2023 | 8:06 PM IST
अनएकेडमी में हुई 250 कर्मचारियों की छंटनी, फंडिंग जुटाने में कंपनी के छूट रहे पसीने, Unacademy lays off 250 employees, company struggling to raise funding

शिक्षा-तकनीक (एडटेक) क्षेत्र की कंपनी अनअकैडमी (Unacademy) एक बार फिर छंटनी करेगी। पिछले एक साल में चौथी बार कंपनी ने नौकरियां कम करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि मौजूदा हालात में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए वह 380 कर्मचारी (कुल कर्मचारियों की संख्या का 12 प्रतिशत) निकाल रही है। इसके बाद Unacademy में कर्मचारियों की संख्या कम होकर 3,000 से भी कम रह जाएगी। 2022 के शुरू में कंपनी में 6,000 कर्मचारी काम कर रहे थे।

Unacademy समूह के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) गौरव मुंजाल ने कर्मचारियों को भेजे पत्र में कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप लोगों को इस तरह का संदेश भेजना पड़ेगा। मगर हालात ऐसे ही हो गए हैं। हमने अपने मुख्य कारोबार को मुनाफे में रखने के लिए हरसंभव उपाय किए हैं मगर प्रयास नाकाफी रहे हैं। हमें न चाहते हुए भी कुछ और कदम उठाने पड़ेंगे।’ बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी यह पत्र देखा है।

उन्होंने कहा,’दुर्भाग्य से मुझे कठोर निर्णय लेना पड़ा है। हम अपनी टीम 12 फीसदी छोटी कर देंगे। वर्तमान परिस्थितियों में कंपनी के सामने खड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए हमें यह कदम उठाना होगा। मुझे कभी नहीं लगा कि इस तरह के कदम उठाने की कभी नौबत आएगी। मैं बहुत दुखी हूं।’

मुंजाल ने कहा कि मौजूदा हालात दो साल पहले के मुकाबले काफी अलग हैं। उन्होंने कहा कि दो साल पहले ऑनलाइन पढ़ाई-लिखाई जोर पकड़ रही थी, जिससे कंपनी का कारोबार अपेक्षा से कहीं अधिक तेज गति से आगे बढ़ रहा था।

मुंजाल ने कहा कि इस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है और पूंजी भी नहीं मिल रही है। इसीलिए कारोबार मुनाफे में रखना वक्त का तकाजा है। उन्होंने कहा, ‘हमें ये बदलाव अपनाने होंगे और सूझबूझ के साथ आगे बढ़ना होगा। इस तरह की रणनीति अपनाकर ही हम अपने यूजर्स और अंशधारकों के लिए लाभकारी साबित हो पाएंगे।’

मुंजाल ने कहा कि परिस्थिति में बदलावों की वह पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। जिन कर्मचारियों की छंटनी होगी उन्हें नोटिस पीरियड के बराबर वेतन के साथ एक महीने का अतिरिक्त वेतन भी दिया जाएगा। Unacademy उन्हें अगले छह महीनों यानी 30 सितंबर तक के लिए स्वास्थ्य बीमा सुविधा देगी। साथ ही इन कर्मचारियों को नई नौकरियां पाने में भी मदद की जाएगी।

बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में Unacademy को 2,693 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। उससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी का नुकसान 83 प्रतिशत तक बढ़ गया था। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का कुल व्यय 3,411 करोड़ रुपये रहा था। नवंबर 2022 में कंपनी ने 350 कर्मचारी निकाले थे।

First Published - March 30, 2023 | 8:06 PM IST

संबंधित पोस्ट