facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स की रफ्तार पर सवाल: डिलिवरी कितनी तेज होनी चाहिए?Editorial: सुप्रीम कोर्ट का फैसला और कर अनिश्चितता — विदेशी निवेश के लिए नया खतरापाकिस्तान से ‘आजादी’ हासिल करने का वक्त: हर मोर्चे पर भारत से बढ़ता फासलाअगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसे

भारत की मजबूत ग्रोथ से तेज हुई स्टार्टअप इकाइयों की घर वापसी

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के साथ ही कृत्रिम मेधा (AI) जैसी उभरती प्रौद्योगिकियां और डेटा सेंटर भविष्य में भारत की वृद्धि की कुंजी हैं।

Last Updated- June 07, 2024 | 3:13 PM IST
Startup

भारत की मजबूत वृद्धि के चलते पूंजी तक पहुंच और कर लाभ के लिए विदेश जाने वाले स्टार्टअप अब ‘घर’ लौट रहे हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह बात कही है।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के साथ ही कृत्रिम मेधा (AI) जैसी उभरती प्रौद्योगिकियां और डेटा सेंटर भविष्य में भारत की वृद्धि की कुंजी हैं। बर्थवाल भारत में विभिन्न निवेश अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए वाणिज्य मंत्रालय द्वारा सिंगापुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सिंगापुर में समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक मसौदा (IPEF) स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक मंच के उद्घाटन के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बर्थवाल ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे भारत की वृद्धि दर अन्य उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में लगभग दोगुनी है।

मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘बर्थवाल ने बताया कि मजबूत वृद्धि रिवर्स फ्लिपिंग (भारतीय मूल की कंपनियों का भारत में वापस लौटना) को बढ़ावा दे रही है। भारतीय स्टार्टअप, जो कभी पूंजी तक पहुंच और कर लाभ के लिए विदेश चले गए थे, अब स्वदेश लौट रहे हैं।’’

मार्च, 2024 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत बढ़ी है, जिसने देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनाया है। देश में एक लाख से अधिक स्टार्टअप इकाइयां हैं, जिन्हें सरकार ने मान्यता दी है।

बैठक में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें अमेरिका, सिंगापुर, जापान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों के वैश्विक निवेशकों साथ ही भारत के निजी क्षेत्र और सरकारी अधिकारी शामिल थे।

कार्यक्रम में टेमासेक, ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स, गारंटको, प्राइवेट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ग्रुप (पीआईडीजी), गोल्डमैन सैक्स, आई स्क्वैयर्ड कैपिटल, मिजुहो बैंक लिमिटेड, एडवांटेज पार्टनर्स, नोमुरा, डीबीएस बैंक और सिटी बैंक जैसे निवेशक और वित्तीय संस्थान शामिल हुए। भाषा पाण्डेय अजय

First Published - June 7, 2024 | 3:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट