facebookmetapixel
इंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% पर

Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने आरोपों को किया खारिज, कहा- हम अभी भी मजबूत, कर्मचारियों को मजबूर करने की बात बकवास

जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी न तो बाजार में पिछड़ रही है और न ही कर्मचारियों को जोमैटो से ऑर्डर करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

Last Updated- April 27, 2025 | 5:15 PM IST
Deepinder Goyal
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल | फोटो क्रेडिट: x/@deepigoyal

Zomato के संस्थापक और सीईओ Deepinder Goyal ने हाल ही में एक गुमनाम रेडिट पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कंपनी के बारे में कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस पोस्ट में दावा किया गया था कि जोमैटो, जिसे अब एटर्नल लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, अपनी मार्केट हिस्सेदारी खो रही है और कंपनी में कामकाजी माहौल खराब हो गया है। गोयल ने इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे ‘बकवास’ करार दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी न तो बाजार में पिछड़ रही है और न ही कर्मचारियों को जोमैटो से ऑर्डर करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

गोयल ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ये सारे दावे पूरी तरह गलत हैं। हमारी कंपनी में कर्मचारियों की पसंद की आजादी को बहुत महत्व दिया जाता है। इन अफवाहों पर सफाई देना भी शर्मिंदगी भरा है, लेकिन कई लोगों ने चिंता जताई, इसलिए जवाब दे रहा हूं।” उन्होंने लोगों की चिंता के लिए उनका आभार भी जताया। रेडिट पोस्ट में दावा किया गया था कि जोमैटो को जेप्टो कैफे और स्विगी से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसके चलते कंपनी में घबराहट का माहौल है। पोस्ट में यह भी कहा गया था कि कर्मचारियों को महीने में कम से कम सात बार जोमैटो से ऑर्डर करने का नियम बनाया गया है और प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से ऑर्डर करने पर पाबंदी है।

Also Read: Ather Energy IPO: सोमवार, 28 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन शुरु, जानें हर बात विस्तार से

कंपनी ने दी सफाई, नेतृत्व में कोई बड़ा बदलाव नहीं

रेडिट पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया था कि जोमैटो के फूड डिलीवरी कारोबार के सीईओ राकेश रंजन को उनकी भूमिका से हटा दिया गया है। हालांकि, एटर्नल लिमिटेड ने गुरुवार को एक नियामकीय फाइलिंग के जरिए स्पष्ट किया कि रंजन ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह अब भी कंपनी के नेतृत्व का हिस्सा हैं। कंपनी ने कहा, “नेतृत्व में समय-समय पर बदलाव हमारी ऑर्गेनाइजेशन कैपिसिटी को बढ़ाने की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा हैं।” इसके अलावा, पोस्ट में दावा किया गया था कि कंपनी की आय का मुख्य स्रोत अब केवल प्लेटफॉर्म फीस है और डिलीवरी पार्टनर्स को कम वेतन और ज्यादा काम के कारण कई लोग नौकरी छोड़ रहे हैं या दूसरी कंपनियों में जा रहे हैं। 

एटर्नल ने यह भी बताया कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपना नाम आधिकारिक तौर पर जोमैटो से बदलकर एटर्नल लिमिटेड कर लिया है, लेकिन फूड डिलीवरी कारोबार का ब्रांड नाम और ऐप जोमैटो ही रहेगा। कंपनी का कहना है कि वह मजबूत स्थिति में है और भविष्य में भी स्थिरता के साथ आगे बढ़ेगी।

First Published - April 27, 2025 | 5:15 PM IST

संबंधित पोस्ट