facebookmetapixel
श्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेतसोने-चांदी में जमकर हो रहा निवेश: गोल्ड – सिल्वर ईटीएफ का एयूएम 1 लाख करोड़ रुपये के पारस्पैम पर लगाम के लिए बहु-हितधारक ढांचे की दरकार : एयरटेलइंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: डिजिटल प्रगति, निवेश और मेक इन इंडिया के लिए अब सबसे सही समयदेश में दुर्लभ मैग्नेट उत्पादन की तैयारी, सरकार ₹7,350 करोड़ की योजना लाने पर कर रही विचारभारत को सिर्फ क्लासरूम में नहीं, पावर सेक्टर में भी ज्यादा इंजीनियरों की जरूरतभारत की दूरसंचार महत्त्वाकांक्षाएं 5जी से कहीं ज्यादा : सिं​धियाक्रिकेट के मैदान से बाहर, पाकिस्तान ने विश्व स्तर पर भारत के लिए बढ़ाई चुनौतियांटावर, सुरंग, परिवहन से संवरेगी मुंबई, बदल रहा नक्शा; रियल एस्टेट में उभर रहे सूक्ष्म बाजार

भारत में स्टारलिंक केवल 20 लाख यूजर्स को दे सकेगा इंटरनेट कनेक्शन, BSNL पर नहीं पड़ेगा कोई असर: सरकार

सरकार ने कहा कि स्टारलिंक की महंगी सेवा और सीमित कनेक्शन से बीएसएनएल की ग्रामीण पहुंच और 4जी सेवाओं पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा।

Last Updated- July 28, 2025 | 10:24 PM IST
Starlink india
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अरबपति कारोबारी ईलॉन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशन भारत में सिर्फ 20 लाख उपयोगकर्ताओं को कनेक्शन दे सकती है। केंद्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने आज यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया स्टारलिंक की सेवा लेने वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम प्रति सेकंड 200 मेगाबाइट (200 एमबीपीएस) की स्पीड मिलेगी और इसके लिए उन्हें 3,000 रुपये हर महीने देने पड़ेंगे।

पेम्मासानी ने कहा कि सैटकॉम सेवा इतनी महंगी होने के कारण बीएसएनएल की सेवाएं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित नहीं होंगी। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की समीक्षा बैठक के इतर उन्होंने कहा, ‘इससे दूरसंचार सेवाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।’

पिछले एक साल में सरकार ने बीएसएनएल के लिए हर महीने एक टावर के हिसाब से 10 लाख 4जी टावर लगाए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों ही देश में ही विकसित किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकारी दूरसंचार कंपनी देश भर में 4जी कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं का लगातार समाधान कर रही है। पेम्मासानी ने कहा, ‘दो-तीन सालों में सब कुछ विकसित करना और उनका एकीकरण करना मुश्किल था। कुछ समस्याएं थीं और हमने उनमें से काफी हद तक सुलझा ली हैं। 90 फीसदी समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। हमारा लक्ष्य सभी को एक साथ लाना है।’

मंत्री ने कहा कि दूरसंचार विभाग बीएसएनएल के टावरों और बेस स्टेशनों के लिए पर्याप्त बिजली बैकअप की कमी तथा फिक्स्ड लाइन फाइबर कनेक्शन टूटने जैसे पुरानी समस्याओं को हल करने की दिशा में भी लगातार काम कर रहा है। 

First Published - July 28, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट