facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Shipbuilding Industry: देश के जहाजरानी उद्योग में जापान, कोरिया की रुचि

सर्वानंद सोनोवाल ने बताया कि भारत के जहाज निर्माण उद्योग में जापान और दक्षिण कोरिया की कंपनियां निवेश के लिए उत्सुक हैं।

Last Updated- September 16, 2024 | 10:35 PM IST
Ship

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बताया कि भारत के जहाजरानी क्षेत्र में जापान और दक्षिण कोरिया की कंपनियों ने निवेश के लिए रुचि दिखाई है। यह निवेश भारत के नवजात जहाजरानी उद्योग को बढ़ावा देने वाला हो सकता है।

सोनोवाल ने हाल में समुद्री राज्य विकास परिषद (एमएसडीसी) की बैठक के बाद बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए एक साक्षात्कार में बताया, ‘इसके तहत प्रत्यक्ष निवेश, संयुक्त उपक्रम या तकनीक साझेदारी या सहयोग का अन्य स्वरूप हो सकता है। इस तरह की अंतरराष्ट्रीय रुचि भारत के जहाज निर्माण पहल के प्रति संभावित पूंजी निवेश व आकर्षण का प्रमाण है।’

मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तटीय राज्योँ में कई जहाज निर्माण केंद्र स्थापित करने की शुक्रवार को घोषणा की थी। पोत मंत्रालय की हाल की एक प्रस्तुति के अनुसार फिलहाल पानी के जहाज बनाने में दुनिया में भारत का स्थान 20वां है और इसकी वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी महज 0.06 फीसदी है।

इसके विपरीत चीन, दक्षिण कोरिया और जापान का 85 फीसदी हिस्सेदारी के साथ वैश्विक बाजार में दबदबा है। मंत्रालय का यह स्पष्ट नजरिया है कि चरणबद्ध ढंग से जहाजरानी के केंद्र विकसित किए जाएं।

First Published - September 16, 2024 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट