इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन से लेकर फाइनैंशियल सर्विस देने वाले 15 कंपनियों के समूह शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) अपनी इन्वेस्टमेंट कंपनी गोस्वामी इंफ्राटेक के बॉ़न्ड होल्डर्स को 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने के लिए तैयार हो गया है। पेमेंट होने के बाद शापूरजी पालोनजी ग्रुप (SP Group) की तरफ से कुल 1,800 करोड़ रुपये का भुगतान पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी मनीकंट्रोल ने दी।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी द्वारा बॉन्ड के ट्रस्टी को लिखे एक लेटर के अनुसार, गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (Goswami Infratech Pvt Ltd) ने बॉन्डहोल्डर्स को ऑफर दिया है ताकि उसे ड्यू पेमेंट के लिए थोड़ा और वक्त मिल सके। गौरतलब है कि गोस्वामी इंफ्राटेक डेट समझौते के लिए एक्स्ट्रा समय की मांग कर रही है ताकि हाई इंट्रेस्ट रेट से बचा जा सके।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट ने बताया कि कंपनी 1,800 करोड़ रुपये (216 मिलियन डॉलर) का पेमेंट करने के लिए तैयार है, जो निर्धारित भुगतान से 400 करोड़ रुपये ज्यादा है। विलंबित भुगतान (delayed payment) 30 सितंबर से पहले किया जाएगा।
बॉन्ड होल्डर्स को किए गए एक्स्ट्रा पेमेंट के बदले में, शापूरजी पालोनजी ग्रुप डेट पर कूपन पेमेंट को 26 मई की पिछली रीपेमेंट डेट को 30 सितंबर तक बढ़ाने के लिए बॉन्ड होल्डर्स से मंजूरी मांगी थी।
बता दें कि जून 2023 में शापूरजी पालोनजी ग्रुप ने अपनी एंटिटी गोस्वामी इंफ्राटेक के लिए जीरो कूपन नॉन कनवर्टिबल बॉन्ड (non convertible bond) के जरिये 14,300 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें रिडेंप्शन प्रीमियम (redemption premium) के तौर पर 18.75% की ऑफरिंग की गई। यह बॉन्ड अप्रैल 2026 में मैच्योर हो रहा है। इन बॉन्डों में एक MFN (मोस्ट फेवर्ड नेशन) क्लॉज कहता है कि अगर शापूरजी पालोनजी ग्रुप 26 मई, 2024 के बाद ज्यादा रेट पर उधार लेता है, तो गोस्वामी इंफ्राटेक के बॉन्ड होल्डर्स को सेम रिटर्न ऑफर करने होंगे। ने
गोस्वामी इंफ्राटेक के बॉन्ड होल्डर्स में प्राइवेट क्रेडिट इन्वेस्टर्स जैसे- सेर्बेरस कैपिटल कैपिटल मैनेजमेंट एलपी (Cerberus Capital Capital Management LP), वर्डे पार्टनर्स एलपी (Varde Partners LP ) और डेविडसन केम्पनर कैपिटल मैनेजमेंट एलपी (Davidson Kempner Capital Management LP) शामिल हैं। इनके अलाना बॉन्ड होल्डर्स की लिस्ट में कैन्यन कैपिटल (Canyon Capital), एडलवाइस (Edelweiss), डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) शामिल हैं।
गोस्वामी इंफ्राटेक शापूरजी पालोनजी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी है। इसके चेयरमैन अरबपति उद्योगपति शापूर हैं। कंपनी जिन प्रोजेक्ट्स पर काम करती है उसमें अपार्टमेंट, गोदाम, पार्किंग स्पेस और दुकानें (warehouses) शामिल हैं।
गोस्वामी इंफ्राटेक ने पहले कहा था कि अगर कुछ शर्तों को पूरा नहीं किया गया तो वह इस महीने के अंत में मिलने वाले 14,300 करोड़ रुपये पेमेंट नहीं कर पाएगी।
शापूरजी पालोनजी ग्रुप (SP Group) अपने कर्ज को कम करने के लिए कई कदमों पर विचार कर रहा है। ग्रुप पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज होने की अटकलें हैं। हाल ही में शापूरजी पालोनजी ग्रुप ने ब्राउनफील्ड गोपालपुर पोर्ट (Gopalpur Port) को अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (Adani Ports and SEZ) को 3,350 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वेल्यू पर बेच दिया था। इसके तहत Gopalpur Port की 56 फीसदी हिस्सेदारी अदाणी ग्रुप के पास चली गई।
ओडिशा राज्य में बने गोपालपुर बंदरगाह (Gopalpur Port) को SP Group ने 2017 में अपने पास लिया था। अभी इस पोर्ट पर काम चल ही रहा है यानी अंडर कंस्ट्रक्शन है। मौजूदा समय में यह पोर्ट 20 mtpa की क्षमता संभालने में सक्षम है।
इसके अलावा, APSEZ गोपालपुर पोर्ट में ओडिशा स्टीवडोर्स (Orissa Stevedores) की 39 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदेगी।