facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

ONGC गैस माइग्रेशन विवाद: सरकार ने Reliance से मांगे $2.81 अरब, कंपनी ने कहा- कोई देनदारी नहीं!

यह मामला लंबे समय से विवाद का विषय बना हुआ है, जिसमें सरकार और कंपनियों के बीच कानूनी और वित्तीय दावों पर चर्चा जारी है।

Last Updated- March 04, 2025 | 11:31 AM IST
Reliance pauses buying of Venezuelan oil after Trump authorises 25% tariff

ONGC gas dispute case: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और उसके कंसोर्टियम पार्टनर्स BP Exploration (Alpha) Limited और NIKO (NECO) लिमिटेड से 2.81 अरब डॉलर के मुआवजा की मांग की है। यह विवाद ONGC के ब्लॉक्स से KG-D6 ब्लॉक में गैस माइग्रेशन से जुड़ा हुआ है। रिलायंस ने आज यानी मंगलवार (4 मार्च) को शेयर बाजार को यह सूचना दी। यह मामला लंबे समय से विवाद का विषय बना हुआ है, जिसमें सरकार और कंपनियों के बीच कानूनी और वित्तीय दावों पर चर्चा जारी है।

KG-D6 ब्लॉक में गैस माइग्रेशन पर RIL और सरकार में खींचतान

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, “पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने PSC ठेकेदारों – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, BP एक्सप्लोरेशन (Alpha) लिमिटेड और NIKO (NECO) लिमिटेड पर 2.81 अरब डॉलर की मांग उठाई है।”

यह दावा 2018 के एक मामले से जुड़ा है, जब भारत सरकार ने KG-D6 कंसोर्टियम, जिसमें रिलायंस भी शामिल है, पर ONGC के निकटवर्ती ब्लॉकों से गैस माइग्रेशन के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया था।

Also read: शेयर बाजार में गिरावट से हल्दीराम की हिस्सेदारी बिक्री योजना अटकी

शुरुआत में सरकार ने 1.55 अरब डॉलर का मांगा था मुआवजा

शुरुआत में, पेट्रोलियम मंत्रालय ने कथित गैस माइग्रेशन के लिए लगभग 1.55 अरब डॉलर का मुआवजा मांगा था। मामला कई कानूनी कार्यवाहियों में उलझ गया और अंततः दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंच गया।

मई 2023 में, दिल्ली हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ ने सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें एक मध्यस्थता फैसले को चुनौती दी गई थी। इस फैसले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पक्ष में निर्णय दिया गया था। हालांकि, सरकार ने डिवीजन बेंच में अपील की, जिसके बाद 3 मार्च 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने पहले के फैसले को पलट दिया।

RIL को कोई वित्तीय देनदारी होने की उम्मीद नहीं

इस फैसले के बाद, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने अब अपनी मांग बढ़ाकर 2.81 अरब डॉलर कर दी है। मंत्रालय ने नए कानूनी घटनाक्रम और गैस माइग्रेशन मामले के पुनर्मूल्यांकन को आधार बनाते हुए यह कदम उठाया है।

रिलायंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी को कानूनी सलाह मिली है कि डिवीजन बेंच का फैसला और यह प्रोविजनल मांग अस्थिर है। कंपनी दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के फैसले को चुनौती देने के लिए कदम उठा रही है। कंपनी को इस मामले में कोई वित्तीय देनदारी (liability) होने की उम्मीद नहीं है।

First Published - March 4, 2025 | 11:27 AM IST

संबंधित पोस्ट