facebookmetapixel
हर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भाव

Reliance Retail 2.5 अरब डॉलर जुटाने की कवायद में, ग्लोबल इन्वेस्टर्स से कर रही बात

मामले की जानकारी रखने वाले दो डायरेक्ट सूत्रों ने कहा कि मॉर्गन स्टेनली फंड जुटाने की इस कवायद में Reliance को सलाह दे रहे हैं।

Last Updated- September 01, 2023 | 10:23 PM IST
Reliance Chairman Mukesh Ambani reveals AI chatbot Hanuman

Reliance Retail: भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स शेयर बाजार की संभावित सूचीबद्धता से पहले सितंबर के आ​खिर तक लगभग 2.5 अरब डॉलर जुटाने के लिए वैश्विक निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी।

तीन सूत्रों ने कहा कि 2.5 अरब डॉलर की रकम जुटाने की यह योजना संयुक्त रूप से 3.5 अरब डॉलर के उस लक्ष्य का हिस्सा है, जो फर्म ने अपने लिए निर्धारित किया है। इसका एक अरब डॉलर का एक हिस्सा कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) से मिला है और इसकी घोषणा पिछले महीने की गई थी।

ईमेल पर दिए गए एक बयान में रिलायंस ने कहा कि बतौर नीति हम मीडिया की अटकलों और अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि इसमें कहा गया है कि हमारी कंपनी निरंतर आधार पर विभिन्न अवसरों का आकलन करती है।

रिलायंस ने पिछले महीने कहा था कि उसने भारत के सबसे बड़े खुदरा विक्रेता के लिए 100 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर क्यूआईए से एक अरब डॉलर जुटाए हैं, जिसका परिचालन किराना बिक्री से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक फैला हुआ है तथा इसमें बरबेरी और प्रेट ए मंगर जैसे ब्रांडों के साथ विदेशी साझेदारी भी शामिल है।

Also read: Reliance Retail का 2 साल में 10 अरब डॉलर निवेश, कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 18,040 हुई

इस संबंध में प्रत्यक्ष रूप से जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने कहा कि इस कवायद में मॉर्गन स्टेनली रिलायंस को सलाह दे रही है। मॉर्गन स्टेनली ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। इन तीनों सूत्रों ने संभावित निवेशकों के नाम बताने से इनकार कर दिया। लेकिन एक सूत्र ने कहा कि रिलायंस अमेरिका के कम से कम दो निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है, जबकि अन्य दो सूत्रों ने कहा कि रिलायंस के मौजूदा विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है, जिसमें कुछ सॉरिन वेल्थ फंड भी शामिल हैं।

अगर यह कवायद परवान चढ़ती है, तो यह निवेश पश्चिम के उन निजी निवेशकों के सामने भारत की ​स्थिति को असाधारण आशावान स्थान के रूप में प्रोत्साहित करेगा, जो चीन के बिगड़ते आर्थिक नजरिये और भू-राजनीतिक तनाव के कारण उसमें नए निवेश से कतरा रहे हैं।

वर्ष 2020 में रिलायंस रिटेल ने केकेआर, सऊदी पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड, जनरल अटलांटिक और संयुक्त अरब अमीरात के मुबाडाला जैसे निवेशकों को 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 5.71 अरब डॉलर जुटाए थे।

अंबानी ने इस सप्ताह कहा है कि 2020 में रकम जुटाने से कारोबार का मूल्य तकरीबन 52 अरब डॉलर हो गया है, और तीन साल से भी कम समय में खुदरा कारोबार का मूल्यांकन लगभग दोगुना हो चुका है।

मामले की सीधी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि दो सप्ताह के भीतर रिलायंस द्वारा रकम जुटाने की दो घोषणाएं किए जाने की संभावना है और कंपनी का मूल्यांकन उसी स्तर के आसपास होगा, जिस पर क्यूआईए ने निवेश किया था यानी तकरीबन 100 अरब डॉलर। इसका मतलब यह है कि संभावित 2.5 अरब डॉलर का निवेश कंपनी में 2.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के बराबर होगा।

First Published - September 1, 2023 | 5:28 PM IST

संबंधित पोस्ट