Reliance Group-Druk Holding and Investments Ltd Deal: रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर ने आज भूटान सरकार के कंपनी के साथ डील की है। एक्सचेंजों को दिए बयान में बताया गया कि आज यानी 2 अक्टूबर को रिलायंस पावर की डील ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Druk Holding and Investments Ltd/ DHI) के साथ हुई है। रिलायंस ग्रुप ने कहा कि इस डील के बाद वह भूटान में एक नई कंपनी शुरू करने जा रही है।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा, रिलायंस समूह (Reliance Group) ने भूटान के नवीकरणीय और हरित ऊर्जा परिदृश्य (renewable and green energy landscape) में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अलग-अलग तरह की पहल करने के लिए आज भूटान की रॉयल सरकार की कमर्शियल और इन्वेस्टमेंट कंपनी ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी समझौता किया। कंपनी ने आगे बताया कि रिलायंस ग्रुप और ड्रक होल्डिंग के बीच साझेदारी ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन (विशेष रूप से सोलर और हाइड्रोपावर) पर फोकस करेगी। साथ ही वह इनोवेटिव ग्रीन टेक्नोलॉजी को लेकर भी काम करेगी।
Reliance Group ने आज एक नई प्रमुख कंपनी- रिलायंस एंटरप्राइजेज (Reliance Enterprises) को शुरू करने का ऐलान किया। यह कंपनी विशेष रूप से भूटान के रिन्यूबल और ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देगी। रिलायंस एंटरप्राइजेज की दो प्रमोटर कंपनियां होंगी- पहली, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और दूसरी-रिलायंस पावर लिमिटेड। रिलायंस एंटरप्राइजेज पूरे भूटान में मीटरिंग सिस्टम लागू करने पर भी फोकस करेगी।
रिलायंस एंटरप्राइजेज ने भूटान के गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी (Gelephu Mindfulness City) में 500 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्लांट संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए ड्रक होल्डिंग के साथ साझेदारी की है। इस प्रोजेक्ट को अगले दो वर्षों में 250 मेगावाट के दो चरणों में शुरू किया जाना है। पूरा होने के बाद यह अपनी तरह का सबसे बड़ा प्लांट होगा।
यह प्रोजेक्ट भूटान के रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश है। इसके अलावा, यह देश में किसी भारतीय कंपनी की तरफ से सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) है।
सोलर एनर्जी से सौदे के अलावा, रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड और ड्रक होल्डिंग ने संयुक्त रूप से 770 मेगावाट चमकरचू-1 जलविद्युत परियोजना (770 MW Chamkharchhu-1 hydro project) विकसित करने का ऐलान किया है। इसे रन-ऑफ-द-रिवर प्रोजेक्ट के तौर पर बांटा गया है।
अनिल अंबानी की कंपनी एक तरफ जहां रिलायंस एंटरप्राइजेज की प्रमोटर होगी तो वहीं इसने 770 मेगावाट Chamkharchhu-1 Hydro Project के लिए भी डील की है। Reliance Group के तहत आने वाली कंपनी-रिलायंस पावर ने निवेशकों को एक साल में करीब 165% का रिटर्न दिया है। जबकि, 6 महीने में ही रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share Price) करीब 78% चढ़ चुके हैं।
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 69.79% यानी करीब 70% और 3 साल में 276% का रिटर्न दिया है। आज यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने के नाते शेयर बाजार बंद है। ऐसे में रिलायंस की भूटान सरकार के साथ डील का शेयर बाजार पर असर कल यानी 3 अक्टूबर को देखने को मिल सकता है। हालांकि, 1 अक्टूबर को रिलायंस पावर के शेयर रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 साल (52 वीक) के हाई पर पहुंच गए थे। 1 अक्टूबर को रिलायंस पावर का शेयर प्राइस 5% के अपर सर्किट के साथ 51.09 रुपये पर बंद हुआ। यही इसका क्लोजिंग प्राइस भी है। मौजूदा समय में रिलायंस पावर का मार्केट कैप (Reliance Power mcap) 20,522.70 करोड़ रुपये है।