facebookmetapixel
योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिए

भीषण गर्मी से रियल एस्टेट परियोजनाओं की रफ्तार सुस्त, निर्माण में देरी का सताने लगा डर

श्रमिकों की किल्लत और उत्पादकता की रफ्तार धीमी हो जाने ने के कारण डेवलपरों को परियोजनाएं पूरी होने में देरी की आशंका सताने लगी है।

Last Updated- June 11, 2025 | 11:22 PM IST
Real Estate

मौसम विभाग द्वारा भीषण गर्मी एवं लू की चेतावनी जारी किए जाने और देश के कुछ हिस्सों में तापमान 44 डिग्री से​ल्सियस के पार पहुंचने के साथ ही रियल एस्टेट परियोजनाओं के तहत निर्माण की रफ्तार सुस्त पड़ने लगी है। श्रमिकों की किल्लत और उत्पादकता की रफ्तार धीमी हो जाने ने के कारण डेवलपरों को परियोजनाएं पूरी होने में देरी की आशंका सताने लगी है।

एनारॉक ग्रुप के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा, ‘भीषण गर्मी के कारण निर्माण में न केवल श्रमिकों की किल्लत हो गई है ब​ल्कि उत्पादकता में भी कमी आई है। इससे निर्माण सामग्री को भी नुकसान पहुंच सकता है। भीषण गर्मी के दिनों में अक्सर निर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की कमी हो जाती है। कुछ क्षेत्रों में श्रमिकों की 20 से 50 फीसदी तक कमी हो जाती है।’

दिल्ली एनसीआर की कंपनी यूनिनव डेवलपर्स के निदेशक अनूप गर्ग ने कहा कि भीषण गर्मी में लंबे समय तक काम करने में दिहाड़ी मजदूरों के लिए जो​खिम होता है। इसलिए अक्सर परियोजना स्थल को जल्द बंद करना पड़ता है। इससे पूरी परियोजना की रफ्तार प्रभावित होती है।

रियल एस्टेट डेवलपर और निर्माण कंपनियां इन चुनौतियों से निपटने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने के बारे में विचार कर रही हैं। इसमें परियोजना स्थल पर आवास प्रदान करना, अत्य​धिक तापमान में काम करने के लिए प्र​शिक्षण देना और बेहतर वेतन के साथ-साथ अन्य लाभ देना भी शामिल हैं। भीषण गर्मी से निपटने के लिए डेवलपर श्रमिकों के लिए छायादार विश्राम स्थल तैयार करने के अलावा शर्बत आदि पेय पदार्थों की व्यवस्था भी कर रहे हैं। गर्मी संबंधी जोखिम से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध करा रहे हैं।

व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन के निदेशक (रणनीति) सुदीप भट्ट ने कहा कि वह दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक भीषण गर्मी से बचाने के लिए काम की समय-सारणी में भी बदलाव कर रहे हैं। इसके अलावा छायादार विश्राम स्थलों पर आराम करने के लिए ब्रेक की अव​धि भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, ‘हम बंद कार्यस्थलों के हवादार बने रहने की उचित व्यवस्था कर रहे हैं और श्रमिकों को गर्मीरोधी गियर और कूलिंग तौलिये उपलब्ध करा रहे हैं।’

हीरो रियल्टी के मुख्य कार्या​धिकारी रोहित किशोर ने कहा कि श्रमिकों और परियोजना स्थल पर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को लू लगने के लक्षणों को पहचानने और उससे निपटने के उपायों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

उद्योग प्रीफैब्रिकेशन जैसी निर्माण प्रौद्योगिकी को भी अपना रहा है जो अत्य​धिक श्रम की जरूरतों को कम करते हुए दक्षता में सुधार करती है। कुछ डेवलपरों ने परियोजना स्थलों पर कुशल श्रमिकों पर निर्भरता को कम करने के लिए प्रीकास्ट निर्माण सामग्रियों के अलावा एल्युमीनियम फॉर्मवर्क और 3डी प्रिंटिंग सहित आधुनिक निर्माण तकनीकों का उपयोग करना भी शुरू कर दिया है।

नैशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स (एनएआर इंडिया) के अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने कहा कि फील्ड टीम, ब्रोकरों और एजेंटों को भीषण गर्मी के के दौरान परियोजना स्थल का दौरा करने से बचने और ग्राहकों को वर्चुअल तरीके से परियोजना दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

First Published - June 11, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट