facebookmetapixel
Jaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Housing Sales: तीसरी तिमाही में खूब बिके लग्जरी मकान, कुल बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर हुई 46 फीसदी

महंगे मकानों ज्यादा बिकने से किफायती और मिड सेगमेंट वाले मकानों की बिक्री में आई कमी

Last Updated- October 03, 2024 | 2:52 PM IST
House
Representative image

देश में महंगे मकानों (एक करोड़ व इससे अधिक कीमत वाले ) की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। बीते कुछ सालों में एक करोड़ रुपये या इससे महंगे मकान इतने अधिक बिके कि अब इनकी कुल बिक्री में हिस्सेदारी आधे के करीब पहुंचने को है। दूसरी ओर किफायती और मिड सेगमेंट वाले मकानों की बिक्री में कमी आई है। मकानों की कुल बिक्री बढ़ने के साथ ही इनके दाम भी बढ़े हैं। नये मकानों की लॉन्चिंग में भी इजाफा हुआ है।

2024 की तीसरी तिमाही में कितने बिके मकान?
संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा जुलाई-सितंबर अवधि के लिए आज जारी रिपोर्ट के अनुसार 2024 की तीसरी तिमाही में देश के 8 प्रमुख शहरों में 87,108 मकान बिके। जो इस साल  किसी भी तिमाही में बिके मकानों से अधिक हैं। इसके साथ ही पिछले साल की तीसरी तिमाही में बिके 82,612 मकानों से 5 फीसदी ज्यादा हैं। इस साल के पहले 9 महीनों में कुल 2,60,349 मकान बिके हैं, जो पिछले साल की समान अवधि से 9 फीसदी अधिक हैं। मकानों की लॉन्चिंग तीसरी तिमाही में 6 फीसदी बढ़कर 90,479 हो दर्ज की गई।

महंगे मकानों की कितनी रही हिस्सेदारी?तीसरी तिमाही में सबसे अधिक महंगे यानी एक करोड़ या इससे अधिक कीमत वाले मकान बिके हैं। नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी तिमाही में 40,328 महंगे मकान बिके। जिनकी कुल बिके मकानों में 46 फीसदी हिस्सेदारी रही। साथ ही सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में इन महंगे मकानों की बिक्री में 41 फीसदी इजाफा हुआ है। तीसरी तिमाही में इन मकानों की हिस्सेदारी में बड़ी तेजी देखी गई है। पिछले साल की तीसरी तिमाही में महंगे मकानों की हिस्सेदारी 35 फीसदी थी। जाहिर है साल भर में इनकी हिस्सेदारी 10 फीसदी बढ़ गई।

किफायती और मध्यम कीमत वाले मकानों की बिक्री घटी

महंगे मकानों की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ने के बीच किफायती और मध्यम कीमत वाले मकानों की बिक्री में कमी आई है। नाइट फ्रैंक इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार किफायती यानी 50 लाख रुपये से कम कीमत वाले मकानों की बिक्री 2024 की जुलाई-सितंबर अवधि में 14 फीसदी घटकर 20,769 रह गई। मिड सेगमेंट यानी 50 लाख से एक करोड़ रुपये कीमत वाले मकानों की बिक्री इस अवधि में 13 फीसदी गिरकर  26,011 रह गई।

मांग बढ़ने के साथ मकानों की कीमतों में भी इजाफा

नाइट फ्रैंक इंडिया के मुताबिक 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान देश के 8 प्रमुख शहरों में मकानों की कीमत में एक से 10 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। मकान सबसे अधिक 10 फीसदी बेंगलूरु में महंगे हुए है, जबकि सबसे कम एक फीसदी अहमदाबाद में। मकान के दाम हैदराबाद व मुंबई में 6-6 फीसदी, चेन्नई व पुणे में 5-5 फीसदी बढ़े हैं। एनसीआर में मकान की कीमत 3 फीसदी, जबकि कोलकाता में 2 फीसदी बढ़ी है। नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, “ एक करोड़ रुपये या इससे अधिक महंगे मकान कुल बिक्री का प्राथमिक चालक बना हुआ है और इसकी कुल बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर 46 फीसदी हो गई है। आगे भी मकानों की बिक्री में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

First Published - October 3, 2024 | 2:23 PM IST

संबंधित पोस्ट