facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Davidson Kempner का कर्ज चुकाने के लिए रंजन पई ने किया आकाश में 16.8 करोड़ डॉलर का निवेश

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पहले खबर दी थी कि पई बैजूस में इक्विटी एवं ऋण के जरिये करीब 35 करोड़ डॉलर निवेश के लिए बात कर रहे हैं।

Last Updated- November 10, 2023 | 10:38 PM IST
Ranjan Pai invests $168 mn in Byju's Aakash to clear Davidson Kempner debt

मणिपाल एजुकेशन ऐंड मेडिकल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई ने एडटेक फर्म बैजूस की इकाई आकाश एजुकेशनल सर्विसेज (एईएसएल) में 16.8 करोड़ डॉलर (1,400 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।

नकदी की किल्लत से जूझ रही बैजूस को इस रकम से अमेरिकी निवेश फर्म डेविडसन केम्पनर कैपिटल मैनेजमेंट से मई में लिया गया कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी। मामले के जानकार सूत्रों के मुताबिक बैजूस यह कर्ज तकनीकी तौर पर नहीं चुका पाई थी।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पहले खबर दी थी कि पई बैजूस में इक्विटी एवं ऋण के जरिये करीब 35 करोड़ डॉलर निवेश के लिए बात कर रहे हैं। घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने कहा, ‘रंजन पई के पारिवारिक कार्यालय ने आकाश में डेविडसन केम्पनर के कर्ज का अधिग्रहण किया है। वह प्रमुख शेयरधारक बैजूस और उसके संस्थापक बैजू रवींद्रन के साथ मिलकर इस ट्यूटोरियल चेन का कायाकल्प करने की कोशिश कर रहे हैं।’

Also read: SAIL Q2 results : नेट प्रॉफिट 1,305.59 करोड़ रुपये, उत्पादन बढ़कर 48 लाख टन

सूत्रों के अनुसार बैजूस डेविडसन केम्पनर को करीब 1,400 करोड़ रुपये चुका रही है। इनमें करीब 800 करोड़ रुपये कर्ज है और बाकी 600 करोड़ रुपये ब्याज है।
उद्योग के जानकारों का कहना है कि मणिपाल ग्रुप के पई ने डेविडसन केम्पनर को द्विपक्षीय ऋण लेनदेन में भुगतान किया है।

पई की एक कंपनी ने एनएसई कॉरपोरेट बॉन्ड रिपोर्टिंग ऐंड इंटिग्रेटेड क्लियरिंग सिस्टम (सीबीआरआईसीएस) प्लेटफॉर्म पर डेविडसन केम्पनर के सभी एनसीडी (गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर) खरीदे हैं। बैजूस ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

मई 2023 में बैजूस ने डेविडसन केम्पनर से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए समझौता किया था। मगर ऋण समझौते के कथित उल्लंघन के बाद कंपनी को सिर्फ करीब 800 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। पैसा लौटाने के लिए बातचीत जून के अंत तक चली। बैजूस और डेविडसन केम्पनर ने तब अपना विवाद निपटाने के लिए मध्यस्थता शुरू की।

Also read: India’s direct tax collection : सरकार के खजाने में 17.5% का इजाफा, ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

विश्लेषकों का कहना है कि डेविडसन केम्पनर के साथ ऋण विवाद आकाश के लिए बड़ा कॉरपोरेट रोड़ा था और इसका समाधान एवं पई का प्रवेश बैजूस की प्रवर्तक थिंक ऐंड लर्न के लिए बड़ी सफलता है। उनका कहना है कि इससे फर्म का व्यावसायिक पुनर्गठन आसान बनाने में मदद मिलेगी।

पई ने मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में अपनी बड़ी हिस्सेदारी हाल ही में सिंगापुर के वेल्थ फंड टेमासेक को बेची है।

First Published - November 10, 2023 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट