facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

India’s direct tax collection : सरकार के खजाने में 17.5% का इजाफा, ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजट में तय लक्ष्य का 58 प्रतिशत से ऊपर है।

Last Updated- November 10, 2023 | 10:40 PM IST
बकाया टैक्स अप्रैल तक नहीं हो माफ तो सीधे CPC से करें बात, Grievances for unextinguished tax demands can be submitted to CPC

India’s direct tax collection : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को कहा कि 1 अप्रैल से 9 नवंबर के बीच भारत का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.59 प्रतिशत बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपये हो गया है। प्रत्यक्ष कर प्रशासन के मुताबिक यह संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के प्रत्यक्ष कर संग्रह के कुल बजट अनुमान का 58.15 प्रतिशत है।

सरकार ने कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत आयकर से राजस्व में 10.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ चालू वित्त वर्ष में 18.23 लाख करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया था।

प्रत्यक्ष कर संग्रह (रिफंड के बाद) 10.6 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह से 21.82 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि के दौरान 1.77 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है।

सकल आधार पर अब तक कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी) और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) की वृद्धि दर क्रमशः 7.13 प्रतिशत और 28.29 प्रतिशत रही है। पीआईटी वृद्धि दर में प्रतिभूति लेन-देन कर (एसटीटी) में हुई 27.98 प्रतिशत वृद्धि शामिल है। रिफंड के समायोजन के बाद सीआईटी संग्रह में शुद्ध वृद्धि 12.48 प्रतिशत और पीआईटी संग्रह में वृद्धि 31.77 प्रतिशत है, जिसमें एसटीटी में 31.26 प्रतिशत वृद्धि शामिल है।

Also read: पर्याप्त नौकरियां पैदा करने के लिए भारत को 8-8.5% ग्रोथ की जरूरत: रघुराम राजन

प्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर देखें तो 2023-24 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सकल संग्रह 10.1 प्रतिशत और शुद्ध संग्रह 11.1 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। कॉर्पोरेशन और व्यक्तिगत आयकर से राजस्व क्रमशः 11.7 प्रतिशत और 11.4 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।

चालू वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में सुस्त वृद्धि के बाद सितंबर 2023 में कॉर्पोरेशन कर संग्रह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सितंबर में 27 प्रतिशत बढ़ा। अग्रिम कर बेहतर आने की वजह से ऐसा हुआ, जो इस साल के बजट अनुमान (बीई) का करीब 49 प्रतिशत रहा है। व्यक्तिगत आयकर भी बढ़ा है, लेकिन वह बजट अनुमान के करीब ही है।

First Published - November 10, 2023 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट