facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Phonepe के Indus AppStore को मिली शानदार शुरुआत, 2 हफ्ते में 5 लाख डाउनलोड

PhonePe's Indus Appstore: कंपनी ने कहा कि पिछले महीने 2,00,000 ऐप के साथ शुरुआत करने के बाद से इंडस को दो सप्ताह के भीतर 5,00,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है

Last Updated- March 21, 2024 | 11:03 AM IST
PhonePe will now compete with Google Play Store, launches desi Indus Appstore in India Google Play Store की बादशाहत हो सकती है खत्म, PhonePe ने लॉन्च किया Indus Appstore

गूगल और भारतीय ऐप डेवलपरों के बीच खींचतान में इंडस ऐपस्टोर को फायदा होता दिख रहा है। गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर की प्रतिस्पर्धी बनने के इरादे से फोनपे के इंडस ऐपस्टोर ने अपनी शुरुआत के पहले दो सप्ताह के भीतर उपयोगकर्ताओं की खासी दिलचस्पी देखी है।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने 2,00,000 ऐप के साथ शुरुआत करने के बाद से इंडस को दो सप्ताह के भीतर 5,00,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और जल्द ही 10 लाख उपयोगकर्ताओं का स्तर हासिल करने वाला है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा कि साल के अंत तक यह ऐपस्टोर 25 करोड़ से 30 करोड़ स्मार्टफोन में होगा।

इंडस ऐपस्टोर के मुख्य उत्पाद अधिकारी और सह-संस्थापक आकाश डोंगरे ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बड़ी संख्या में ऐप और गेम डेवलपर ऐप स्टोर पर अपनी एप्लिकेशन सूचीबद्ध कराने लगे हैं। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान हजारों डेवलपरों ने अपनी एप्लिकेशन सूचीबद्ध की हैं।

पिछले महीने फोनपे ने भारत के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी और स्थानीय मोबाइल ऐप स्टोर वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए इंडस की शुरुआत करने का ऐलान किया था।

इंडस पर उपयोगकर्ताओं और ऐप की सूचीबद्धता में यह इजाफा भारतीय डेवलपरों और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल के बीच उसकी बिलिंग नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुआ है। 1 मार्च को गूगल ने ऐलान किया था कि उसने अपने यूजर चॉइस बिलिंग (यूसीबी) सिस्टम का कथित रूप से अनुपालन न करने पर अपने प्ले स्टोर से 10 डेवलपरों की ऐप हटा दी हैं।

इनमें शादी, भारत मैट्रिमोनी, बालाजी टेलीफिल्म्स का ऑल्ट (जिसका नाम पहले ऑल्ट बालाजी था), ऑडियो प्लेटफॉर्म कुकू एफएम, डेटिंग सर्विस क्वैक क्वैक और इन्फो एज ग्रुप की नौकरी डॉट कॉम तथा 99 एकड़ जैसी 200 से अधिक ऐप शामिल थीं।

First Published - March 13, 2024 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट