facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

PhonePe ने पहली बार चखा मुनाफे का स्वाद, रेवेन्यू 73.7 प्रतिशत बढ़ा

वॉलमार्ट समर्थित फोनपे का वित्त वर्ष 2023-24 का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 197 करोड़ रुपये रहा है। इसमें ईएसओपी लागत शामिल नहीं है।

Last Updated- August 26, 2024 | 4:53 PM IST
PhonePe rolls out UPI Circle feature now make digital payments even without a bank account

वॉलमार्ट समर्थित फोनपे का वित्त वर्ष 2023-24 का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 197 करोड़ रुपये रहा है। इसमें ईएसओपी लागत शामिल नहीं है। कंपनी के बयान के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उसे 738 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का राजस्व 5,064 करोड़ रुपये रहा, जो 2022-23 के 2,914 करोड़ रुपये से 73.7 प्रतिशत अधिक है।

समूह के भुगतान कारोबार ने वित्त वर्ष 2023-24 में 710 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ (ईएसओपी लागत को छोड़कर) दर्ज किया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसे 194 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। समूह ने वित्तीय सेवाओं (बीमा, ऋण, संपत्ति) के साथ-साथ नए उपभोक्ता प्रौद्योगिकी व्यवसायों (पिनकोड – हाइपरलोकल ई-वाणिज्य और इंडस ऐप स्टोर) में भी विस्तार किया है। कंपनी ने हालांकि इन कारोबार क्षेत्रों के परिणाम जारी नहीं किए हैं।

Also read: Paytm shares: विजय शेखर शर्मा को सेबी का कारण बताओ नोटिस! रिपोर्ट के बाद पेटीएम के शेयर 9% गिरे

फोनपे के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) आदर्श नाहटा ने कहा, ‘‘हमारी वित्तीय रणनीति तीन प्रमुख स्तंभों राजस्व में अनुमानित तथा सतत वृद्धि, राजस्व के विविधीकरण और अंतिम परिणाम में निरंतर सुधार पर आधारित है।’’

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समीर निगम ने कहा कि निवेश तथा पूंजी आवंटन का महत्तम इस्तेमाल, विविध राजस्व मॉडल के निर्माण और ग्राहक-केंद्रित बने रहने के साथ मिलकर भविष्य की सफलता के लिए एक ठोस आधार प्रदान करेगा।

First Published - August 26, 2024 | 4:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट