facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचेNifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ी

Paytm का शेयर 20% लुढ़का, इस वजह से आई इतनी बड़ी गिरावट

RBI द्वारा अनसिक्योर्ड लोन पर सख्ती बरतने के बाद फिनटेक कंपनी ने कल यानी 6 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह 50,000 रुपये से कम के लोन को बांटने में कटौती करेगी।

Last Updated- December 07, 2023 | 1:12 PM IST
Q4FY24: Paytm left OTA industry far behind in terms of flight booking, second in train tickets also; What is the condition of shares? Q4FY24: फ्लाइट बुकिंग के मामले में Paytm ने OTA इंडस्ट्री को छोड़ा बहुत पीछे, ट्रेन टिकट में भी दूसरे नंबर पर; शेयरों का क्या है हाल

भारत की फिनटेक कंपनी One97 Communications (Paytm) के शेयरों में गुरुवार को 20 फीसदी की गिरावट आई। बता दें कि यह लिस्टिंग के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। शुरुआती कारोबार में BSE पर कंपनी के शेयर 650.65 रुपये के लोअर सर्किट पर पहुंच गया। पोस्टपेड लोन बांटने में कटौती करने से कमाई पर असर पड़ने की आशंका के कारण पेटीएम के शेयरों में यह गिरावट देखी जा रही है।

RBI की सख्ती के बाद कंपनी ने उठाया ये कदम

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय बैंक RBI द्वारा अनसिक्योर्ड लोन पर सख्ती बरतने के बाद फिनटेक कंपनी ने कल यानी 6 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह 50,000 रुपये से कम के लोन को बांटने में कटौती करेगी।

कंपनी ने कहा था कि वह 50,000 रुपये से ज्यादा के लोन के लिए ‘अच्छी मांग’ की उम्मीद करते हुए, कम रिस्क वाले और हाई क्रेडिट-योग्य ग्राहकों के लिए लोन अमाउंट और कमर्शियल लोन के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। कंपनी ने जानकारी में बताया कि वह ऐसा बड़े बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों (NBFC) के साथ पार्टनरशिप के जरिये करेगी।

Also read: Paytm से अब 50 हजार से कम का लोन मिलना होगा मुश्किल, RBI की सख्ती के बाद कंपनी ने उठाया ये कदम

रेवेन्यू ग्रोथ पर नहीं होगा खास असर- भावेश गुप्ता

पेटीएम के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) भावेश गुप्ता ने रॉयटर्स को बताया कि कंपनी के इस कदम से प्लेटफॉर्म के पोस्टपेड (Post Paid) प्रोडक्ट के माध्यम से दिए गए लोन के वॉल्यूम में करीब 40 से 50 फीसदी की गिरावट आएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पेटीएम के रेवेन्यू ग्रोथ में खास असर देखने को नहीं मिलेगा।

जुलाई-सितंबर तिमाही तक, पोस्टपेड लोन कंपनी के कुल बांटे गए लोन का 55 प्रतिशत था, पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन क्रमशः 25 प्रतिशत और 20 प्रतिशत के आसपास थे। कुल बांटे गए लोन के संदर्भ में, 50,000 रुपये से कम मूल्य के पोस्टपेड लोन कुल बांटी गई रकम का 72-75 प्रतिशत थे।

लोन बांटने के लिए पार्टनर की तलाश में पेटीएम

कंपनी की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों और गैर-बैंक वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के लिए जोखिम वेटेज 25 प्रतिशत अंक बढ़ा दिया है। केंद्रीय बैंक पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए मानदंडों को कड़ा करने पर विचार कर रहा है, ताकि इसके बदले में लोन लेने की संख्या में कमी आ सके।

बता दें कि Paytm के पास लोन देने के लिए पार्टनर के रूप में सात NBFC हैं। कंपनी ने कहा कि वह एक बैंकिंग पार्टनर और दो NBFC पार्टनर और जोड़ने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा, कंपनी के पास 3 क्रेडिट कार्ड पार्टनर हैं। कंपनी और पार्टनर्स को खोजने में लगी है और इसका मुख्य लक्ष्य Rupay credit card के लिए पार्टनर को खोजना है।

First Published - December 7, 2023 | 12:16 PM IST

संबंधित पोस्ट