facebookmetapixel
आईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update: पॉजिटिव शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक फिसला; निफ्टी 25800 के करीब27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट

पेटीएम का नेट प्रॉफिट 928 करोड़ रुपये रहा, रेवेन्यू में 34.1 फीसदी की आई कमी

जोमैटो के साथ लेनदेन से कंपनी को 1,345.4 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ हुआ। इस कारण कंपनी पिछली तिमाहियों में घाटे के बाद इस तिमाही में मुनाफे में आ गई।

Last Updated- October 22, 2024 | 10:05 PM IST
Paytm

फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में संयुक्त शुद्ध लाभ 928.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 290.5 करोड़ रुपये था। कंपनी ने फूड एग्रीगेटर जोमैटो को अपना टिकटिंग कारोबार 2,048 करोड़ रुपये में बेचा है जिसके बाद उसके शुद्ध लाभ में यह बढ़ोतरी हुई है।

जोमैटो के साथ लेनदेन से कंपनी को 1,345.4 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ हुआ। इस कारण कंपनी पिछली तिमाहियों में घाटे के बाद इस तिमाही में मुनाफे में आ गई।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इसकी सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की गई कार्रवाई के बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 838.9 करोड़ रुपये हो गया था।

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व भी एक साल पहले के 2,518.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.1 फीसदी घटकर 1,659.5 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही के 1,501.6 करोड़ रुपये के मुकाबले राजस्व में 10.5 फीसदी की वृद्धि हुई है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पेटीएम ने 2,244.8 करोड़ रुपये के साथ अपने खर्चों को नियंत्रित करना जारी रखा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में खर्च किए गए 2936.7 करोड़ रुपये से 23.5 फीसदी कम है। यह कटौती मार्केटिंग, कर्मचारी लाभ और भुगतान प्रसंस्करण शुल्कों पर कम खर्च के कारण हुई है।

First Published - October 22, 2024 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट