facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

ONGC का केजी बेसिन में तेल उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य, 5 कुएं जल्द होंगे चालू

तेल व प्राकृतिक गैस की खोज करने वाली इस कंपनी का वित्त वर्ष 25 (2024-25) की दूसरी छमाही में उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है।

Last Updated- November 13, 2024 | 10:25 PM IST
ONGC to invest two billion dollars for oil, gas production

सरकारी कंपनी ओएनजीसी की योजना कृष्णा गोदावरी (केजी) बेसिन के गहरे पानी के ब्लॉक में पांच कुओं को शीघ्र खोलने की है। तेल व प्राकृतिक गैस की खोज करने वाली इस कंपनी का वित्त वर्ष 25 (2024-25) की दूसरी छमाही में उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है। लिहाजा इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी कुओं को खोलने में लगने वाला समय कम करेगी।

ओएनजीसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के परिणामों की एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया, ‘केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 ब्लॉक के गहरे पानी के तीन तेल कुएं 30 अक्टूबर, 2024 को खोले गए थे। इससे क्लस्टर दो के आठ खुले कुओं से तेल का उत्पादन बढ़कर प्रतिदिन करीब 25,000 बैरल हो रहा है। शेष पांच तेल कुएं शीघ्र खोले जाने की उम्मीद है।’

आंध्र प्रदेश के तट से 35 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में इस ब्लॉक से उत्पादन जनवरी 2024 में शुरू हुआ। इस परियोजना से कुल अधिकतम गैस उत्पादन व तेल उत्पादन करीब 1 करोड़ मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रति दिन और तेल का उत्पादन प्रतिदिन 45,000 बैरल होने की उम्मीद है।

सूत्रों के मुताबिक खोजे गए तेल कुओं से शीघ्र तेल उत्पादन करने के इंतजाम किए गए हैं। कंपनी गैस उत्पादन में आई कमी और उत्पादन को दूर करने की योजना के तहत तेल उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी की योजना के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ओएनजीसी का सितंबर तिमाही में कच्चा तेल उत्पादन बीते वर्ष के इस तिमाही की तुलना में 0.7 फीसदी अधिक था। सूत्रों ने बताया कि वित्त वर्ष 25 में खोजे गए छह अधिसूचित कुओं में से एक से कमाई होने लगी है।

First Published - November 13, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट